दतिया

कोतवाली पुलिस ने तीन बाइक सहित पांच चोर गिरफ्ता

दतिया। कोतवाली पुलिस ने तीन मोटर साइकिल सहित 5 मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा शहर में चोरी कि वारदाते रोकने तथा आरोपियों कि गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा को निर्देशित किया गया था।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य एवं एसडीओपी सुमित अग्रवाल के निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व में चोरी हुई घटनाओं के तरीकों का अध्धयन कर चोरो कि धरपकड़ हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर 5 चोरो को गिरफ़्तार किया व चोरी गयी 3 मोटरसाइकिल बरामद की। मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी रोहित दौरे पुत्र प्रेमदास दौरे उम्र 25 साल निवासी ग्राम चक बादुर मणियन डेरा थाना दुरसड़ा,बिहारी पुत्र रमेश परिहार उम्र 25 साल निवासी ग्राम भिटौरा थाना दुरसड़ा, गजेंद्र पुत्र संतोष अहिरवार उम्र 23 साल निवासी ग्राम बड़ोद कला, राहुल पुत्र कामता प्रसाद उम्र 22 साल निवासी ग्राम बड़ोद कला, रंजीत पुत्र द्वारका प्रसाद अहिरवार निवासी ग्राम सियारी थाना उनाव को गिरफ्तार किया।इक के कब्जे से एक एल एम एल गाड़ी एमपी 32 B 6138,एक हंक मोटरसाइकिल जिनकी कीमत लगभग 1,50,000 रुपए है। उक्त मोटरसाईकिल चुराने वाला गिरोह शादी विवाह बाले स्थानों का चुनाव करता था और वह खाना खा पीकर वहार खड़ी गाड़ियां चुरा कर भाग जाते थे । पकड़ी गई गाड़ियों में से 01 गाड़ी रतन वाटिका के सामने बुंदेला कॉलोनी से तथा 2 गाड़ियां चिरगांव झांसी से चुराना आरोपियों द्वारा स्वीकार किया है ।रतन वाटिका से चोरी गई एल एम एल गाड़ी के संबंध में सुरेश पुत्र रमेश सेन निवासी आनंद टॉकीज के पास दतिया द्वारा 25-07-21को थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 362/21 धारा 379 का पंजीबद्ध कराया था तथा चिरगांव से चोरी गई दोनों मोटरसाइकिल के संबंध में थाना चिरगाँव मे अपराध क्रमांक 156/21 धारा 379 ताहि का दर्ज हैं। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविंद्र शर्मा निरीक्षक शशि कुमार,एसआई धर्म सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक शिव गोविंद्र,शिवकुमार राजावत,विनोद तिवारी, आरक्षक रविंद्र यादव, पुष्पेंद्र यादव,आर दिलीप प्रधान,आर जसवंत यादव,सोनपाल गोस्वामी,दिलीप प्रधान,राहुल बोद्ध, दयानंद,महिला आर दीक्षा, सैनिक अखिलेश कि मुख्य भूमिका रही।

hindustan