दतिया/मध्यप्रदेश की दतिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता |अंतर्राजीय ठग गिरोह का हुआ पर्दाफाश ।दो आरोपी पकड़े, 4 अभी फरार ।हवाला की तरह चला रहे थे गिरोह । आरोपी UP के अलग-अलग स्थान के हैं।दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने किया बड़ा खुलासा।दतिया की तहसील भांडेर में लंबे समय से संचालित था यह गिरोह।पुलिस को बैंक कर्मियों के सम्मिलित होने की आशंका।ठग गिरोह ने, ठगी कर कमाए 3 करोड़ आरोपी पकड़ने के बाद दतिया पुलिस ने तकरीबन 90 लाख रुपए होल्ड कराए। शासन की योजनाओं से मिलने वाले आर्थिक लाभ दिलाए जाने के नाम पर, अभ्यर्थी के बैंक अकाउंट ओपन करा कर , बैंक अकाउंट से फर्जी सिम रजिस्टर्ड कर ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट के जरिए करोड़ों रुपए का लेनदेन करने का मामला सामने आया ।शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने एवं हवाला के पैसों का लेनदेन की फाइनेंसियल धोखाधड़ी आई सामने।विभिन्न राज्यों की बैंक अकाउंट 81 चेक बुक , ATM, क्रेडिट कार्ड, 38 सिम कार्ड, चार महंगे मोबाइल , पेन ड्राइव, फर्जी आधार कार्ड,POS मशीन , दो Q R कोड, एवं बैंक अ
काउंट से संबंधित तमाम जानकारियां लिखी हुई डायरियां बरामद की गई । इनके अलावा एक अवैध कट्टा एवं तेरह जिंदा कारतूस भी पुलिस को मिले हैं।दतिया साइबर पुलिस को यह सफलता मिली है।
संवाददाता संगम कुशवाहा
™1 लाख लोगों ने देखी अभी तक™




