चोरों के हौसले बुलंद है भाजपा नेता के घर के बाहर रखी बाइक की चोरी करने का किया प्रयास
=====================
कोतवाली लाइन थाना क्षेत्र के सेबढा चुंगी चिरईटोर माता मंदिर सामने वाली गली में चोरों ने बाइक चोरी करने की कोशिश की सीसीटीवी फुटेज आया सामने
=====================
दतिया में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं घर के बाहर रखी गाड़ी को चोरी करने का किया गया प्रयास चोरों ने लगातार गाड़ी में दो-तीन चाबियां लगाएं लेकिन गाड़ी में नहीं लगी चाबी तभी कोई रास्ते में आता देखा और चोर मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकल गए यह पूरा वाक्य सीसीटीवी में कैद हो गया
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत,सेबढा चुंगी चिरईटोर माता मंदिर के सामने वाली गली में भाजपा नेता के घर के बाहर रखी अपाचे गाड़ी को चोरों ने ले जाने का प्रयास किया और लगातार चाबियां लगाते रहे लेकिन उनमें से कोई भी चाबी गाड़ी में नहीं लगी तभी रास्ते में कोई आता दिखाई दिया और चोर अपनी ही गाड़ी पर बैठकर निकल गए यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई अब बाय सीसीटीवी कैमरा का फुटेज लगातार वायरल हो रहा है
सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद भी कोतवाली लाइन पुलिस कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है




