चिरगांव /
विकास खंड चिरगांव नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया जिला युवा अधिकारी विशाल सिंह जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विशाखा कुशवाहा द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिरगांव में स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें कई गांवों से आए युवाओं के साथ साथ ,शिक्षकगणों एवम् नगर के सम्मानितजनों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई , एवम स्वच्छता संगोष्ठी की गई, मुख्य रूप से विनय सिंह चौहान (अंग्रेजी प्रवक्ता) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की , संतोष विश्वकर्मा अध्यापक जी ने भी युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ,कार्यक्रम का संचालन विशाखा कुशवाहा ने किया , और बताया की महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमे सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी,बल्कि एक स्वच्छ एवम विकसित देश की कल्पना भी की थी , महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया । अब हमारा कर्तव्य है की गांधी को दूर करके भारत माता की सेवा करें । सभी ने शपथ ली की हम स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे ,एवम उसके लिए समय भी देगे , प्रति वर्ष 100 घंटे अर्थात प्रत्येक सप्ताह 2 घंटे श्रम दान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरित्तार्थ करेगे। और अपने घर, मुहल्ले ,नगर ,ग्राम, जिला एवम् देश को स्वच्छ बनाने में योगदान देगे और साथ ही और लोगो को प्रेरित भी करेगे। इस अवसर पर अंकित साहू ,विकास सोनी , सागर कुशवाहा, आंशी राजपूत , खुशबू राजपूत , निकिता, वेदिका ,रमाकांत , दिव्या गुप्ता ,निखिल, करन , आकाश राहुल ,रामबाबू जी , जगजीवन जी , कृष्ण बिहारी जी , कैलाश जी , कमलेश कुमार जी , अमन राजकुमार ,सूरज कुशवाहा, पारस राना ज्योति आदि लोगों द्वारा शपथ ली गई ।



