जयपुर। अखिल भारत वर्षीय खाण्डल विप्र महासभा के दो दिवसीय राष्ट्रीय महाअधिवेशन 2025 का आयोजन श्री जगमहल पैलेस, लालचंद पुरा, निवारू रोड़, झोंटवारा में हुआ।
ज्ञात हो इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत वर्ष एवं विदेश से पधारे प्रवासी महासभा सदस्य प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। हाल ही में पुष्कर में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहन लाल बोचीवाल जी ने समस्त विप्रों के सहयोग से सभा की भूमि का क्रय कर विस्तार किया गया कार्यक्रम में भूमि निमित्त सहयोगियों भामाशाहों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में वृंदावन से पधारे अंतर्राष्ट्रीय भागवत प्रवक्ता श्री डॉक्टर मनोज मोहन जी शास्त्री ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में अल्प अल्प सहयोग भी विशाल संकल्प की पूर्ति एवं सिद्धि में सहायक हो जाता है। डॉक्टर शास्त्री ने कहा कि विप्रों को अपनी वैदिक परम्परा का पालन करते हुए शिखा सूत्र एवं सनातनी होने पर गौरव अवश्य होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहन लाल बोचीवाल जी ने अपने कार्यकाल में पुष्कर में भूमि विस्तार के माध्यम से सभी सदस्यों को एक सूत्र में पिरोकर इतिहास स्थापित किया है।
इस अवसर पर रामानंदी संत श्री नोमिनाथ दास जी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, रामेश्वर सोती, मुरारी लाल गोरसिया, अशोक चोटिया, कमल किशोर सेवदा, सत्यनारायण चोटिया, कन्हैया लाल सुंदरिया, राजेंद्र माटोलिया, पुरुषोत्तम शर्मा, जयनारायण रुंथला डॉ. श्रीकांत शर्मा, डॉ. अनिल सुंदरिया, डॉ. एल. के. शर्मा, लक्ष्मी झुनझुनोदिया, किशन चोटिया (लंदन), रामनिवास शर्मा, रामगोपाल गोधला, किशोर चोटिया, गोविंद शर्मा, अशोक बढ़ाढरा, महावीर शर्मा, सत्यनारायण चोटिया, पुरुषोत्तम दत्त शर्मा, डॉ. राम कुमार शर्मा, रविशंकर शर्मा, रमावतार शर्मा, श्रीमती मिन्नू माटोलिया, डॉ. अंजलि शर्मा, श्रीमती प्रभा पीपलवा आदि उपस्थित रहे।




