देर रात्रि कोतवाली थाना प्रभारी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान


रात्रि थाना प्रभारी कोतवाली रविन्द्र शर्मा द्वारा राजघाट चौराहे पर , किला चौक पर फिक्स पॉइंट लगा साथ ही 04 थाना मोबाईलो के जरिये सम्पूर्ण शहर में रात्रि में आनवश्यक रूप से घूमने वालो को रोक कर पुछताछ कि , संदिग्ध लगने वालो को थाने में बिठाया जिनकी तस्दीक कि जा रही है ।
दतिया शहर के अलावा अन्य शहरों के वाहनों व बिना नंबर के वाहनों को सख्ती से चेक किया कुछ पर कि कार्यवाही ।
रात्रि में अनावश्यक रूप से घूमने वालो को कोतवाली पुलिस दे दी सख्त हिदायत , बेवजह न घूमे वरना पहुँच सकते है हवालात ।




