Breaking दतिया

किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपकर,दी चेतावनी

किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपकर,दी चेतावनी
——————————————————–
दतिया।जिले में किसानों को समय पर खाद न मिलने से किसान परेशान हैं।इसी को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एसडीएम संतोष तिवारी को सौंपा गया।धान की फसल की का सीजन चल रहा है, लेकिन किसान खेती-किसानी का काम छोड़कर खाद के लिए भटक रहे हैं। पूरे जिले में समय पर खाद की किल्लत किसानों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को दतिया जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि वर्तमान में समय पर खाद नहीं मिलने से धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर है,जिसके लिए खाद की आवश्यकता होती है, लेकिन किसानों को समय पर खाद न तो सोसायटियों से मिल रहा है, किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने से उत्पादन प्रभावित होगा। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद तुरंत उपलब्ध कराया जाए। जिलाध्यक्ष अशोक दांगी ने कहा कि आगे आने वाले समय में किसानों को सरसों,गेहूं आदि की खेती की बोनी के लिए बड़ी संख्या में खाद की जरूरत पड़ेगी,किसानों को समय पर जरूरत के अनुसार खाद तीन दिवस में अंदर खाद उपलब्ध कराई जाए,अगर समय पर खाद उपलब्ध नहीं हुआ तो सभी कांग्रेसजन किसानों के हित में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।जिसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।इस दौरान ज्ञापन में वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा, नारायण बाबू,सीएल बौद्ध, जिला महामंत्री नरेंद्र गुर्जर, सेवादल अध्यक्ष मोहन कुशवाह, महिला अध्यक्ष गुड्डी जाटव, महिला विग अध्यक्ष मंजू गौतम, लक्ष्मी, रामकुमार,बीके नामदेव, राकेश खरे, विक्रम दांगी, दिनेश, शांति, रेखा, भारती, विक्रम दांगी, उत्तम,मानस आदि मौजूद रहे।

hindustan