यूपीएससी में सिलेक्शन होने पर मृदुल शिवहरे का फूल माला पहनाकर मानव जन कल्याण संस्था ने किया स्वागत सम्मान
=======================
यूपीएससी में सिलेक्शन होने के बाद पहली बार मानव जन कल्याण संस्था में पहुंचे मृदुल शिवहरे मूक बधिर बालकों को खिलाया भोजन
=========================
*प्रतिनिधि संगम कुशवाहा हिंदुस्तान टुडे*
शनिवार सुबह / कहते हैं मानव जीवन में सरल स्वभाव ही सबसे उच्च स्वभाव माना जाता है मानव जीवन में हमेशा अगर सेवा का मौका आए तो उसे छोड़ना नहीं चाहिए सेवा को अपना भाव समझ कर हमेशा करना ही चाहिए ऐसा ही कुछ सुबह देखने को मिला जब यूपीएससी में सिलेक्शन होने के बाद पहली बार मृदुल शिवहरे मानव जन कल्याण संस्था में पहुंचे जहां उन्होंने मूक बधिर विद्यालय के बच्चों को भोजन कराया वही मूक बधिर विद्यालय के बच्चों ने मृदुल शिवहरे का फूल माला पहनाकर एवं मानव जन कल्याण संस्था द्वारा स्वागत सम्मान किया गया



