दतिया।कलेक्ट्रेट में आयोजित शासन की महत्वाकांक्षी योजना जनसुनवाई में कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने मंगलवार को 169 आवेदकों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और उनका निराकरण करने के संबधित अधिकारियों दिए निर्देश। जनसुनवाई में आए हुए प्रकरणों में संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश भी दिए। आज जनसुनवाई में राजस्व विभाग से संबधित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन तथा अन्य प्रकरणों के आवेदन आए जिन पर संबंधितों को भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए।जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल,अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे,संयुक्त कलेक्टर नीरज शर्मा, एसडीएम दतिया संतोष तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।




