भोपाल ब्रेकिंग
भोपाल में आज 283 केस मास्क नहीं पहनने का बयान देकर चर्चा में आए गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्र के घर में केे कोरोना दस्तक बेटा संक्रमित मिला अस्पताल में भर्ती
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की बेटी शुकर्ण मिश्रा की कुरना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है कितने का मिश्रण की पितामास को को लेकर गलत बयान देने के बाद चर्चा में आए हैं
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र के घर पर करुणानिधि दस्तक शनिवार को उनकी बेटे शुकर्ण मिश्रा कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई गृहमंत्री पिछले दिनों माफ करना पहले कि अपने बयान से चर्चा में आए थे उन्होंने इंदौर में मांस करना फैलने का बयान दिया इसके बाद शाम को खेद जताया और दूसरे दिन सुबह माफी मांगी कि मेरा बयान पीएम मोदी की भावनाओं के अनुरूप नहीं था इसके बाद उसी दिन शाम को ग्वालियर और चंबल के दौरे पर गए नरोत्तम मिश्रा फिर से बगैर मास्क के दिखे थे भोपाल में आज 283 नए रोना मरीज मिले



