Breaking दतिया मध्यप्रदेश

दतिया भांडेर विधानसभा के सरसई धमना घाट पर चल रही अवैध पनडुब्बियों रेत उत्खनन को लेकर पत्रकारों ने उठाई आवाज ठेकेदारों ने पत्रकारों को दी धमकी

दतिया भांडेर विधानसभा के सरसई धमना घाट पर चल रही अवैध पनडुब्बियों रेत उत्खनन को लेकर पत्रकारों ने उठाई आवाज ठेकेदारों ने पत्रकारों को दी धमकी


दतिया के भांडेर विधानसभा सरसई रोड धमना घाट पर मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा से पाहुज नदी से 33 पनडुब्बियों से चल रहा है अवैध रेत का उत्खनन दिन में कई ट्रैक्टर भरकर नियत उत्तर प्रदेश की सीमा में हो रहा है अवैध रेत का उत्खनन एवं वहां पर बैठे हुए लोग काटते हैं 1000 से लेकर 15 100 तक की रसीद लेकिन आपको बता दें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अवैध रेत खनन पर पूर्णता रोक लगाई गई है और आपको बता दें दतिया कलेक्टर श्री संजय कुमार के द्वारा भी दतिया जिले में पूर्ण तरीके से अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाई गई है लेकिन प्रशासन की नाक के नीचे से हो रहा है अवैध रेत का उत्खनन इसी समस्या को देखकर जब पत्रकारों ने आवाज उठाई एवं भांडेर एसडीएम एवं खनिज अधिकारी दतिया एवं जिला कलेक्टर श्री संजय कुमार को सूचित किया तो अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई लेकिन आपको बता दें कि भारतीय पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय सचिव मोनू शर्मा को रेत माफियाओं के द्वारा दी जा रही है धमकी घाट पर अगर अच्छा नहीं होगा पत्रकार मोनू शर्मा को मिली धमकी
भारतीय पत्रकार महासभा राष्ट्रीय सचिव मोनू शर्मा को रेत माफियाओं के द्वारा दी जा रही है धमकी घाट पर अगर गई अच्छा नहीं होगा पत्रकार मोनू शर्मा को मिली धमकी मोनू शर्मा को
Mobile 9399217629
इस नंबर से मिली धमकी रेत का चल रहा था काम तीन तीन पनडुब्बी मोनू शर्मा भारतीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय सचिव के द्वारा खनिज अधिकारी और दतिया कलेक्टर से बोलकर करवाई कार्रवाई क्योंकि अवैध रूप से चल रहा था काम जिस पर भड़क गए रेत माफिया और जान से मारने की दे रहे खुली चुनौती।।
आपको बता दें कि माफिया ठेकेदार द्वारा कहा जाता है रिकॉर्डिंग में कि आपका दतिया भांडेर या कलेक्टर से शिकायत करने से कुछ नहीं होगा आपको सीधा भोपाल जाकर शिकायत करनी पड़ेगी आपको बता दें यह धमकी भरे शब्द इस तरीके से बजरी ठेकेदार अवैध रेत ठेकेदार को शोभा नहीं देते हैं जिस पर दतिया कलेक्टर जल्द से जल्द कार्यवाही करें

hindustan