
दतिया। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार व मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा निर्धारित कार्ययोजनानुसारविकास खण्ड दतिया जल गंगाअभियान-2025 के अन्तर्गत नवांकुर संस्थाओं एवं मेंटर्स के संयुक्त तत्वावधान में जल स्रोत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद दतिया, अध्यक्षता श्रीमती ज्योति गोस्वामी ने की।आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुनेन्द्र शेजवार ने जीवन संरक्षण हेतु जल स्रोतों के संरक्षण व संवर्धन के प्रति समुदाय को प्रेरित कर प्रकृति संरक्षण में अहम योगदान दें। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा यह अनूठा अभियान संचालित किया जा रहा है, जो सराहनीय है। कार्यक्रम में सभी को जल संरक्षण संवर्धन की शपथ कराई गई।आयोजित कार्यक्रम में दतिया ब्लॉक की नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि संजय रावत, सुदीप तिवारी, अशोक शाक्य, राजीव पटैल, पीयूष राय मेंटर्स रामप्रसाद कोली, श्रीमती मनोज गुप्ता, ब्रजेन्द्र कुमार, महेन्द्र वर्मा, नरेन्द्र बघेल, जन अभियान स्टाफ के राजकुमार वर्मा, शैलेंद्र खरे, कपिल गुप्ता सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।परिषद की आगामी निर्धारित कार्य योजनानुसार नवांकुर संस्थाएं, प्रस्फुटन समितियाँ व मेंटर्स के द्वारा जन चेतना, सामुदायिक जागरूकताआदि की गतिविधियों का संचालन सतत किया जावेगा। उक्त जानकारी विकास खण्ड समन्वयक ज्योति गोस्वामी ने दी।




