Breaking दतिया

महाराज गुहराज निषाद जयंती पर लांच से खैरोना घाट मंदिर पहुंचा विशाल चल समारोह 

भगवान राम के बाल सखा थे महाराज निषाद राज- विधायक

——————————————————

दतिया।रामजी बाबा एवं धार वाली माता माझी समाज कल्याण समिति के द्वारा ग्राम खेरोंना घाट में गुहराज निषाद जी की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया, बडी संख्या में समाज के लोग ग्राम लांच तिराहे पर एकत्रित हुये यहाँ से विशाल चल समारोह निकाला गया। चल समारोह ग्राम खैरौना घाट में रामजी बाबा एवं धार वाली माता मंदिर प्रांगण पहुंचा। जहां पर महाराज निषाद राज जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवढा विधायक प्रदीप अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल ने जयंती कार्यक्रम में कहा है कि महाराज निषाद राज भगवान राम के बाल सखा थे और उन्होंने वनवास के दौरान भगवान राम की बहुत सहायता की क्योंकि निषाद राज एवं भगवान राम ने एक ही गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त की और बनवास के बाद भगवान राम ने अपने मित्र निषाद राज के यहां एक रात बिताई थी, निषाद राज शंगपेगपुर के राजा हुआ करते थे,इस अवसर पर उन्होंने मंदिर की बाउंड्री वाल, स्नान हेतु घाट निर्माण, एवं मंदिर से गांव की ओर 100 मीटर सी सी रोड आगामी 2 वर्षों में डलवाये जाने की घोषणा की । राम जी बाबा एवं धार वाली माता समिति के सचिव मुकेश बाथम ने जयंती कार्यक्रम के दौरान अपने समाज के उत्थान एवं विकास की बात कही और उन्होंने मुख्य अतिथि विधायक अग्रवाल एवं मंचाशीन अतिथियों का फूल माला पहनाकर एवं शांल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया।जयंती कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट राजू बाथम कप्तान बाथम, लक्ष्मण बाथम, छोटेलाल केवट, उपाध्यक्ष गुलाब केवट, गुलाब बाथम, सहित बडी संख्या में केवट समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समिति सचिव मुकेश बाथम ने आभार व्यक्त किया।

Abhishek Agrawal