ब्रेकिंग न्यूज़
*गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा पहुंचे ग्राम हिडोरा ग्राम वासियों ने पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर किया जोरदार स्वागत

* गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों का साल श्रीफल और माला पहनाकर किया सम्मान इसके पश्चात *गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ग्राम गढ़ी पहुंचे जहां पर ग्राम वासियों द्वारा उनका फूल माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर ग्राम वासियों ने स्वागत* इस मौके पर पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल प्रमोद पुजारी *विपिन गोस्वामी अतुल भूरे चौधरी प्रशांत ढेगुला योगेश सक्सेना पुष्पेंद्र रावत जीतू कमरिया सतीश यादव गिन्नी राजा धीरु दांगी प्रवीण पाठक बलदेव राज बल्लू बृजेश यादव* वीर सिंह यादव दीपू सोनी मुकेश यादव गौरव दांगी जोली शुक्ला अंकित शर्मा रिंकू बुंदेला शिवा राजा नीलेश साहू रुपेश योगी सहित भाजपा पदाधिकारी और ग्रामवासी कार्यक्रम स्थलों पर बड़ी संख्या में मौजूद रहे




