Breaking भोपाल

Bhopal News : मृदा परीक्षण के लिए भेजा सैंपल, फिर देखेंगे बिल्डिंग गिराई जाए या मरम्मत से चल जाएगा काम

Bhopal News: भोपाल  कोलार रोड स्थित सर्वजन गृह निर्माण समिति के कल्याणी अपार्टमेंट में दरार आने के बाद नगर निगम ने इसे जर्जर घोषित कर दिया है। अब इस बात की जांच की जा रही कि आखिर बिल्डिंग में दरार आई कैसे। लिहाजा, मंगलवार को मैनिट के स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग एक्सपर्ट डॉ. नीतिन डिंडोरकर ने बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रारंभिक रूप से तो बिल्डिंग में मरम्मत करने बाद काम चल जाने की बात कही है लेकिन इससे पहले मृदा परीक्षण करना अनिवार्य बताया है। इसके लिए नगर निगम के इंजीनियरों को यहां से मृदा परीक्षण के लिए सैंपल लेकर लैब भेजने को कहा गया है। इसकी रिपोर्ट तीन दिन में आएगी। इसके आधार पर बिल्डिंग में उपयोग किए गए मटेरियल की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। फिर यह निर्णय लिया जाएगा कि इस बिल्डिंग को पूरा गिराया जाना चाहिए या फिर मरम्मत से काम चल सकता है। दरअसल, इस कल्यणी अपार्टमेंट नाले के उुपर बना हुआ है। पिछले दिनों इसका पिलर दरकने के बाद शहर में नालों के पास होने वाले सभी तरह के निर्माणों को मिली अनुमतियों पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नालों को दफन कर खड़ी की गईं ऐसी सभी इमारतों की जांच की मांग की है। साथ ही उक्त अपार्टमेंट में रहने वाले सभी पीड़ितों को तत्काल बिल्डर के माध्यम से अन्य मकान उपलब्ध कराने को कहा है। इधर, रहवासियों ने आरोप लगाया है कि इस बिल्डिंग की अनुमति जी प्लस थ्री (जमीन समेत तीन मंजिल) की ही अनुमति थी, लेकिन बिल्डर ने चौथी मंजिल अतिरिक्त रूप से बना दी। इस कारण यह स्थिति बनी है। वहीं नाले के पास बने होने के कारण भी पिलर दरके हैं। कुछ रहवासियों ने तो घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए बिल्डर पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।मैनिट के विशेषज्ञों की टीम को बुलवाया गया है। टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा।

hindustan