जिला कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ शहर की बाजार का भ्रमण किया बाजार बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को दी समझाए
Posted onAuthorhindustanComments Off on जिला कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ शहर की बाजार का भ्रमण किया बाजार बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को दी समझाए
दतिया ब्रेकिंग ।
DATIA एवं रामजी वाटिका के पास भवन चला रहे कोचिंग संचालक को भी पुलिस के हवाले किया ।
दतिया। सोमवार को मध्य-प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड एवं लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार दतिया कलेक्टर संदीप माकिन के निर्देशन में जिला स्तरीय मध्यप्रदेश जैव राज्य जैव विविधता क्विज का आयोजन स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। इस क्विज में वन मंडल अधिकारी मुख्य अतिथि मोहम्मद माज खान और जिला शिक्षा अधिकारी […]
पुलिस ने अवैध शराब की कीमत करीब 57 हजार रूपए की जप्त की, ————————————————————– दतिया।सिविल लाइन पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अल्टो कार में 19 पेटी अवैध शराब की जप्त, कीमत करीब 57 हजार रूपये जप्त कर की कार्यवाही।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे व एसडीओपी प्रियंका […]
पूर्व कोंग्रेश नेत्री अमौना बाई के पुत्र श्री शेरसिंह कुशवाह व आमआदमी पार्टी से अपनी दावेदारी कर रहे थे डॉ सैय्यद माशूक अली ने भी ली भाजपा ने सदस्यता दतिया। दतिया कांग्रेस में टूट लगातार जारी है एक के बाद एक कांग्रेस के नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में भाजपा का दामन थामते जा […]