Breaking दतिया

दतिया में जैव विविधता क्विज में बच्चों ने जीते पुरस्कार


दतिया। सोमवार को मध्य-प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड एवं लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार दतिया कलेक्टर संदीप माकिन के निर्देशन में जिला स्तरीय मध्यप्रदेश जैव राज्य जैव विविधता क्विज का आयोजन स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। इस क्विज में वन मंडल अधिकारी मुख्य अतिथि मोहम्मद माज खान और जिला शिक्षा अधिकारी यू एन मिश्रा अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।वन मंडल अधिकारी मोहम्मद माज खान ने बच्चों को जैव विविधता का अर्थ समझाया। उन्होंने बच्चों को बताया कि धरती का कोई भी हिस्सा हो, वहां कीट, पतंगे, जानवर, वनस्पती आदि होते ही हैं।इसे ही जैव विविधता कहा जाता है। इस अवसर पर वन विभाग के उप मंडल अधिकारी प्रीति शाक्य ने बच्चों को बताया कि हर जगह की अपनी भौगोलिक विशेषताएं होती हैं और इसी विशेषता पर यह निर्भर करता है कि वहां किस तरह की जैव विवि​धता पनप रही है।इस दौरान दतिया रेजर विनिता सूर्यवंशी ने छात्र -छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सेवढ़ा शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के हर्ष उदैनिया,कुलदीप बघेल, सहतेज बघेल प्रथम स्थान पर, भांडेर सीएम राइज स्कूल अरूण अहिरवार,अनुज यादव, अंश यादव दूसरे स्थान पर, शासकीय कन्या हाई स्कूल होलीपुरा नैन्सी साहू,सोहानी अहिरवार,महक मिश्रा तृतीय स्थान पर रही।प्रथम स्थान पर सेवढ़ा शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय स्वर्ण पदक और दूसरा भांडेर सीएम राइज स्कूल सिल्वर पदक हासिल किया।वहीं शासकीय कन्या हाई स्कूल होलीपुरा दतिया ने कांस्य पदक मिला।इस दौरान विद्यालय स्टाफ और वन विभाग के समस्त कर्मचारी, शिक्षकगण उपस्थित रहे।

sangam