ग्वालियर मध्यप्रदेश

दमोह- दमोह में उमा मिस्त्री की तलैया पर पहुंचे चुनावी संबोधित करने पहुचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हुआ विरोध।

दमोह- दमोह में उमा मिस्त्री की तलैया पर पहुंचे चुनावी संबोधित करने पहुचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हुआ विरोध।
DJ तथा टेंट हाउस एसोसिएशन ने दिखाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तख्ती।
तख्तियों में लिखा था,
चुनाव में नहीं है कोरोना,
शादी विवाह में है रोना,
चुनाव का बहिष्कार,पेट पर पड़ रही मार,
विरोध रोकने के लिए दमोह पुलिस ने किया बल का प्रयोग। आप वीडियो में देख सकते है की एक तरफ मुख्यमंत्री जी हाथ जोड़ कर वोट मांग रहे है तो वहीं पुलिस जनता को लात मार रही है

hindustan