पूर्व कोंग्रेश नेत्री अमौना बाई के पुत्र श्री शेरसिंह कुशवाह व आमआदमी पार्टी से अपनी दावेदारी कर रहे थे डॉ सैय्यद माशूक अली ने भी ली भाजपा ने सदस्यता
दतिया। दतिया कांग्रेस में टूट लगातार जारी है एक के बाद एक कांग्रेस के नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में भाजपा का दामन थामते जा रहे है। मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरुदेव शरण गुप्त भी भाजपा में शामिल हो गए।उनके साथ ही कांग्रेस नेता अमोना शेर सिंह कुशवाह व डॉ ।सैय्यद माशूक अली ने भी भाजपा कि सदस्यता ली।सभी को डॉ मिश्रा ने भाजपा कि सदस्यता दिलाई।डॉ मिश्रा ने श्री गुरदेव शरण गुप्त सहित तीनो का स्वागत करते हुए कहा कि आप सबका भाजपा परिवार में स्वागत है।आप सब अब भाजपा के मूल मंत्र सेवा कार्य मे जुट कर अंतिम व्यक्ति के उत्थान कार्य करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है।कांग्रेस कि सदस्यता लेने वाले श्री गुरदेव शरण ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस की न कोई नीति है और न रीति। उसका एक जूता यहां होता है तो दूसरा कही और। मेने वहां रहकर इतना जाना है कि कांग्रेस के हाथों में देश,प्रदेश और दतिया जिले का कोई भविष्य नही है। इसी लिए मेने अपनी पार्टी भाजपा में फिर आने का फैसला किया।




