दतिया।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में बुधवार को परिवार न्यायालय दतिया में मध्यस्था जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अशोक गुप्ता प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा उपस्थित पक्षकारों अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यस्थता प्रक्रिया सरल एवं निष्पक्ष आधुनिक प्रक्रिया है इनके द्वारा मध्यस्थ अधिकारी दबाव रहित वातावरण में दोनों पक्षों के विवादों का निपटारा करते हैं एवं विवाद का हमेशा के लिए प्रभावी एवं सर्वमान्य समाधान होता है समाधान में दोनों पक्षों की सहमति को महत्व दिया जाता है उन्होंने बताया कि
मध्यस्था प्रक्रिया के माध्यम से पकड़ का त्वरित निराकरण होता है।