Breaking दतिया मध्यप्रदेश

दतिया नगरपालिका का स्वच्छता का ढिंढोरा गंदगी का जगह जगह लगा अंबार, दिखावे का स्वच्छता अभियान,

दतिया नगरपालिका का स्वच्छता का ढिंढोरा गंदगी का जगह जगह लगा अंबार, दिखावे का स्वच्छता अभियान,


—————————————————————-

नगरपालिका की मनमानी से नगर में जगह जगह बिखरा पड़ा कचरा साफ सफाई न होने से नालियों में बजबजा रही गंदगी,
———————————————————————-
वार्डों में 24 में जगह-जगह गंदगी व नाले में तब्दील स्वच्छता का ढेर, शिकायत करता को तो मीडिया का भी डर खत्म, नेताओं का भी ध्यान नहीं,
———————————————————-
दतिया।स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है सरकार द्वारा करोड़ों अरबों रुपए खर्च किए जा रहे हैं स्वच्छता हेतु कई योजनायें चला रही है लेकिन नगरपालिका दतिया सिर्फ कागजों में स्वच्छ भारत का सपना देखने में नंबर दिखाई दे रहा है जहां नगर के कुछ स्थानों और गली मोहल्लों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं इस और कतई गंभीरता नहीं दिखाया दे रही है स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जाता है लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद सफलता मिलती नहीं देख रही है दतिया नगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी और तानाशाही के चलते साफ सफाई व्यवस्था लड़खड़ा गई है जहां साफ सफाई के अभाव में नगर के वार्डों में जगह जगह गंदगी के ढेर दिखाई पड़ते हैं जहां एक और नगर परिषद स्वच्छता प्रति नगर में लोगों की मकान की दीवारों में स्वच्छता का संदेश लिखवा रहे हैं।उसी के नीचे ही कचरे के ढेर नजर आ रहे हैं जिस को देखकर लोग हंसते हुए दिखाई देते हैं और कहते हैं पहले नगरपालिका खुद जागरूक हो फिर नगर के लोगों के बीच जागरूकता पैदा करे नगरपालिका की नालियों और सड़क पर लगे कचरे के ढेर से गंदी बदबू से वार्ड वासियों और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दतिया नगर पालिका द्वारा कई स्थानों पर कचराघरों को तो रखवाया गया था लेकिन उसकी नियमित साफ सफाई ना होने से सभी कचरा घर कबाड़ा में तब्दील हो गए जिसके कारण छतिग्रस्त कचराघरों में कूड़ा डाल देते हैं जो अधिक होने से इधर उधर सड़कों में ही फैल जाता है सड़कों में गंदगी का नजारा आम हो गया है वाही पीतांबरा मंदिर के पास होटल साईं राम के सामने नाले में लगा गंदगी का ढेर आने जाने वाले व स्थानीय दुकानदारों को भी सफाई न होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अधिकारियों की मनमानी और खानापूर्ति में ज्यादा ध्यान
नगरपालिका दतिया में जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण फैली गंदगी व जगह जगह लगे कचरे के ढेर बिखरा हुआ कचरा यहां की सूरत बिगाड़ रहा है साफ सफाई के नाम पर मात्र कागजों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और खानापूर्ति की जा रही है नियमित साफ सफाई की कमी से जहां कचरे का अंबार लगता है तो वहीं बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना रहता है नालियों में बजबजाती गंदगी से रहवासियों को बदबू का सामना तो करना ही पड़ता है मच्छरों का भी प्रकोप भी बढ़ने लगा है कागजी आंकड़ों में तो स्वच्छता अभियान को सार्थक बताया जा रहा है लेकिन हकीकत की धरातल से मेल नहीं खा रही है।
वार्डों के अंदर छोटी गली होने के कारण नहीं पहुंचती कचरा गाड़ी
नगरपालिका दतिया में इस तरह अधिकारियो की मनमानी चल रही है जो दतिया के नेताओं को और आलाधिकारियों को बिलकुल भी दिखाई नहीं देती है जिसके कारण आज नगरपालिका के अधिकारियों से नगर की जनता परेशान नजर आ रही है। जहां नगर परिषद के वार्डों में कचरा व गंदगी तो दिखाई देती है लेकिन फिर भी जनता परेशानियों के बीच रहने को मजबूर हैं भले ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत अभियान चलाया गया था और स्वच्छ भारत बनाने का संदेश दिया गया था लेकिन इस अभियान का आजतक वार्डवासियों को अतापता नहीं है क्योंकि लोगों के घर घर नगर परिषद का कचरा वाहन वार्डों में जाकर कचरा एकत्रित करेगा जिससे लोगों को परेशानी ना हो और ना ही लोग घरों के बाहर व सड़कों पर घर से निकलने वाला कचरा बाहर ना फेके लेकिन लोगों को नगरपालिका दतिया मजबूर कर रही है। वही 24 वार्ड में अंदरूनी मार्गों में और मेन रोड़ पर लगा कचरे का ढेर, वही वार्ड वासियों ने बताया कि जहां देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान की दतिया नगरपालिका के अधिकारी धज्जियां उड़ा रहा है और कागजो में कचरा वाहनों के नाम पर पैसा निकाल रहा है कचरा लेने के लिए गाडी नहीं आने से स्थानीय लोगों को मजबूरी में सड़क किनारे और खाली प्लाटों म़े कचरा फेकना पड़ रहा है इस कारण से कई वार्डों के अंदर सड़कों के किनारे व प्लाटों में कचरे के ढेर लगे हुए हैं लोगों का कहना है कि सफाई व्यवस्था पर लाखों खर्च कर मंगाई गई गाडियों के बाद भी नगर में गंदी दिखाई दे रही है और कागजो म़े स्वच्छता अभियान चलाकर फर्जी भुगतान किया जा रहा है.

hindustan