Breaking दतिया मध्यप्रदेश

दतिया/अबैध हथियार की फैक्ट्री पर पंडोखर पुलिस ने मारी दबिश, अंतरराज्यीय बदमाश सहित एक दर्जन हथियार बरामद

दतिया/अबैध हथियार की फैक्ट्री पर पंडोखर पुलिस ने मारी दबिश, अंतरराज्यीय बदमाश सहित एक दर्जन हथियार बरामद

*
पंचायत चुनाव में खपाने के लिए बनाये जा रहे थे हथियार।
*एएसपी कमल मौर्य ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया की गत* दिवस पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गणेशपुरा के मौजा में एक *सुनसान जगह पर अवैध हथियार बनाये जा रहे हैं*। सूचना मिलते ही एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर *पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी।* जहां पुलिस को अंतरराज्यीय बदमाश परशुराम झा निवासी जोरवम्होरी *थाना मऊरानीपुर जिला झांसी फैक्ट्री के अंदर अवैध हथियार बनाते मिला*। पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से 12 *अवैध हथियार, जिंदा कारतूस व हथियार बनाने की सामग्री जब्त की है*। आरोपी आगामी पंचायत चुनाव में हथियार खपाने की तैयारी में था। *उक्त कार्रवाई में पंडोखर थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर* व उनकी टीम कु अहम भूमिका रही।

hindustan