दतिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया डॉ. हेमन्त मंडेलिया के निर्देशन एवं मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी उनाव डॉ. जयंत यादव के मार्गदर्शन में बड़ौनी स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. राहुल चउदा की देखरेख में गुरूवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों ने 215 मरीजों का परीक्षण करने के उपरांत 35 मरीजों को चिन्हित किया है। चिन्हित रोगियों को अधिक लाभ हेतु मुरैना जिले में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में भेजा जाएगा।रोटरी मेडिकल मिशन एवं तन्खा फाउडेशन के सहयोग से एक निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मुरैना में 26 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित होगा। शिविर की अध्यक्षता अध्यक्ष विधानसभा नरेन्द्र सिंह तौमर करेंगे। इस शिविर में उपचार-सर्जरी के लिए जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से रोगियों की स्क्रीनिंग कर चिन्हित किया जा रहा है। जिन्हें मुरैना में आयोजित वृहद स्वास्थ्य मेले में उपचार/सर्जरी का निःशुल्क लाभ मिलेगा।




