दतिया। गुरूवार को जिला पंचायत में नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल ने दतिया पीताम्बरा मां के दर्शन उपरांत कलेक्टर संदीप कुमार माकिन से सौजन्य भेंट कर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।श्री तेम्रवाल 2018 के बैंच के आईएसएस अधिकारी है। वह पूर्व में नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ थे,
