Breaking दतिया

विकासखंड – सेवढ़ा के ग्राम सिरसा में ग्रामीणजन नल जल योजना का जलकर देने के लिए हुए सहमत 

दतिया।जल जीवन मिशन के तहत नवीन नल जल योजना का निर्माण किया गया है। नवीन नल जल योजना के समस्त कार्य पूर्ण कर तथा सुचारू जल प्रदाय चालू कर ग्राम पंचायत को हस्तांतरित कर दी गई है, जिसका संचालन ग्राम की ग्राम जल स्वच्छता समिति द्वारा किया जा रहा है।समिति द्वारा 3 माह से योजना को चलाया जा रहा है लेकिन ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा निर्धारित जल कर प्रति माह जमा नहीं हो प रहा था। विगत दिवस 5 फरवरी को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दतिया में कार्यरत जिला समन्वयक अजय कुमार सविता एवं पी एम यू स्टाफ से वंदना शर्मा द्वारा ग्राम की ग्राम जल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सरपंच भगवानदास प्रजापति, सभी सदस्यों को साथ लेकर ग्राम का भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक करके नल जल योजना से होने वाले लाभ एवं योजना के सफल संचालन में ग्रामीणों की भूमिका के बारे में समझाया जिससे ग्रामीणजन ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा निर्धारित जलकर राशि रु. 60 प्रति माह जमा करने के लिए सहमत हुए। इसके पश्चात ग्रामीणों द्वारा जलकर राशि रु. 1800 समिति को दिया गया।इसी प्रकार अन्य ऐसे सभी ग्राम जिनकी नल जल योजना ग्राम पंचायत को हस्तांतरित हो गई है, उन ग्रामों के ग्राम पंचायत एवं नल जल योजना का संचालन संधारण करने के लिए गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति से भी अपील की जाती है कि वह भी इसी तरह अपने ग्राम की नल जल योजना के सफल संचालन के लिए समिति द्वारा निर्धारित जल कर को जमा कराये जिससे कि नल जल योजना का संचालन संधारण सरलता के साथ किया जा सके एवं जल जीवन मिशन के उद्देश्य को पूरा किया जा सके।

Abhishek Agrawal