700 साल पुराना मंदिर बाढ़ की लहरों में धारासई
साहिब पहले की भरपाई तो कर ले कलेक्टर है हम परेशान है
गोराघाट सिंध नदी में पिछले साल आई बाढ़ से कई गांव तबाह हो गए जिनमें 1 गांव सुनारी भी शामिल रहा जब मीडिया की टीम आज सुनारी गांव पहुंची तो गांव के लोग का दर्द मीडिया के सामने फूट पड़ा और ग्रामीणों ने कहा कि पिछले साल आई बाढ़ का दर्द अभी तक खत्म नहीं हुआ और सिंध नदी इस वर्ष फिर से अपने विशाल रूप ले रही है वही ग्रामीणों ने कहा कि पिछले साल आई बाढ़ में 700 साल पुराना हनुमान मंदिर एवं शिव शंकर का मंदिर नदी की लहरों में ढह गया तब जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने एवं कलेक्टर महोदय ने यहां आकर निरीक्षण भी किया था और ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि इस मंदिर की मरम्मत के लिए कलेक्टर महोदय मान दे देंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ ग्रामीणों ने अपना दर्द मीडिया के सामने बयां किया और ग्रामीणों ने बताया कि हमने तभी से यहां पर बड़ी पन्नी का पंडाल लगाकर मंदिर की सुरक्षा कर रहे हैं वही सिंध नदी के जलस्तर कब होने के बाद अभी तक कोई भी जिला प्रशासन का आला अधिकारी यहां देखने नहीं आया
700 साल पुराना मंदिर बाढ़ की लहरों में धारासई
साहिब पहले की भरपाई तो कर ले कलेक्टर है हम परेशान है
गोराघाट सिंध नदी में पिछले साल आई बाढ़ से कई गांव तबाह हो गए जिनमें 1 गांव सुनारी भी शामिल रहा जब मीडिया की टीम आज सुनारी गांव पहुंची तो गांव के लोग का दर्द मीडिया के सामने फूट पड़ा और ग्रामीणों ने कहा कि पिछले साल आई बाढ़ का दर्द अभी तक खत्म नहीं हुआ और सिंध नदी इस वर्ष फिर से अपने विशाल रूप ले रही है वही ग्रामीणों ने कहा कि पिछले साल आई बाढ़ में 700 साल पुराना हनुमान मंदिर एवं शिव शंकर का मंदिर नदी की लहरों में ढह गया तब जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने एवं कलेक्टर महोदय ने यहां आकर निरीक्षण भी किया था और ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि इस मंदिर की मरम्मत के लिए कलेक्टर महोदय मान दे देंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ ग्रामीणों ने अपना दर्द मीडिया के सामने बयां किया और ग्रामीणों ने बताया कि हमने तभी से यहां पर बड़ी पन्नी का पंडाल लगाकर मंदिर की सुरक्षा कर रहे हैं वही सिंध नदी के जलस्तर कब होने के बाद अभी तक कोई भी जिला प्रशासन का आला अधिकारी यहां देखने नहीं आया



