ग्रह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर में की शिरकत,

दतिया—— दतिया पहुंचे गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर में शामिल हुए जहां डॉ मिश्रा ने 40 हितग्राहियों को 33 लाख 44 हजार रूपये की राशि वितरण की,
गृह मंत्री ने जन समूह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हु कहा कि इस शिविर का मूल उद्देश्य यह है कि हमें कभी भी किसी समाज को छोटा बड़ा नहीं समझना चाहिए, हमारे देश का संविधान बनाने वाले डॉ. भीमराव अम्बेड़कर एवं महात्मा गांधी का यही उद्देश्य था। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व महान नेताओं ने हमेशा हर समाज को एकत्र रहकर नयी-नयी उड़ान भरने का सपना देखा था। यही हमारी म.प्र. सरकार चाहती है कि इस समय में सभी समाज एकत्र होेकर मिल जुलकर प्रदेश एवं जिले में विकास की नयीं उड़ान भरें।
जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गरीब एवं किसानों की चन्ता करते हुए उनके कल्याणकारी योजनाओं को बताया है। जिसका लाभ सभी को मिल सके। जिसके तहत् प्रदेश की सरकार ने सभी गरीब लोगों को एक रूपये किलो गेहूॅ, चावल नमक आदि वितरण की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने केन्द्र की योजनाओं को प्रदेश में क्रियान्वयन करते हुए सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं महिलाओं के लिए प्रत्येक घर में उज्जवला योजना का लाभ दिलाया है।




