Breaking दतिया

दतिया पुलिस अधीक्षक ने थाना बड़ौनी एवं सिनावल दतिया का औचक निरीक्षण किया

पुलिस अधीक्षक ने जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत खमेरा मेला की सुरक्षा व्यवस्था जायजा लिया

————————————————————-

दतिया। दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा जिले के भ्रमण दौरान थाना बड़ौनी एवं सिनावल का औचक निरीक्षण किया। थाने के रिकॉर्ड, अपराध रजिस्टर, गुंडा हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, आर्म्स, मालखाना, बंदी गृह इत्यादि चेक करते कमी पूर्ति हेतु संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा थाना जिगना क्षेत्र अंतर्गत खमेरा मेला में सुरक्षा व्यवस्था देखी एवं मेला में महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों को सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के लिए टिप्स और सुझाव दिए एवं सायबर फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें और क्या नहीं करें पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया द्वारा जानकारी दी एवं सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 की जानकारी दी।निरीक्षण एवं मेला कार्यक्रम के दौरान– एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला एवं थाना प्रभारी बड़ौनी निरीक्षक दिलीप समाधिया थाना प्रभारी सिनावल संतोष भार्गव एवं पुलिस बल एवं सायबर सेल प्रभारी सुधीर शर्मा एवं सायबर टीम व थाना जिगना पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

Abhishek Agrawal