Breaking ग्वालियर

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप कर चंबल नदी में फेंकने का मामला,

ग्वालियर/ डबरा//__

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप कर चंबल नदी में फेंकने का मामला,

नावालिग बालिका को ट्रक में बैठाकर दुष्कमर् कर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ग्वालियर 16.01.2022 – थाना आंतरी में नावालिग बालिका की गुम होने की सूचना प्राप्त होने पर अप.क्र. 286/21 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। दौराने विवेचना ज्ञात हुआ कि उक्त बालिका को तीन व्यक्ति बिलौआ से ट्रक में बैठाकर ले गये हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर को उक्त बालिका की दस्तायावी व आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस टीम को लगाने हेतु निदेर्शित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निदेर्शों के परिपालन में एसडीओपी डबरा श्री विवेक कुमार शमार् के मागर्दशर्न में थाना प्रभारी आंतरी रमाकांत उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जांच के दौरान आये तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अपह्त नावालिग बालिका तथा आरोपियों की तलाश प्रारम्भ की गई। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि अपह्ता को बैठाकर ले जाने वाला ट्रक बिलौआ से फरूर्खाबाद गया है। ट्रक की तस्दीक होने पर पुलिस द्वारा ट्रक चालक व उसके साथियों की तलाश प्रारम्भ की गई। आज दिनांक 16.01.2022 को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मामले का ट्रक चालक व उसके साथी बिलौआ में मौजूद हैं। मुखबिर की सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को धरदबोचा तथा बिलौआ से ट्रक भी बरामद कर लिया गया है। पकड़े गये तीनों आरोपियों ने नाबालिग लड़की को ट्रक में ले जाने की बात स्वीकार की और लड़की के संबंध में पूछने पर उन्होने बताया कि लड़की को इटावा-भिण्ड चम्बल नदी में मारकर फैक दिया है। पकड़े गये तीनों आरोपियों में से लड़की को ट्रक में बैठाकर ले जाने वाले मुख्य आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह लड़की को अपने दो अन्य साथियों के साथ ट्रक में बैठाकर ले गया था तथा आरोपी के दोनों साथियों ने भी बताया कि लड़की को ट्रक में बैठाने के बाद बिलौआ से फरूर्खाबाद ले गये थे। बिलौआ से फरूर्खाबाद दिनांक 27/28.12.2021 को दो चक्कर लगाये थे। दिनांक 29.12.2021 को तीसरे दिन लौटते समय ट्रक में बैठाकर ले जाने वाले मुख्य आरोपी ने नावालिग लड़की के साथ कई बार रेप किया। जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका गला दबाकर मार दिया। दो आरोपियों ने मिलकर लाश को दिनांक 29.01.2021 की रात में भिण्ड की ओर चम्बल नदी में फैक दिया था, उसके बाद यह लोग मय ट्रक के वहां से भाग निकले थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के मागर्दशर्न में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशादेही पर चम्बल पुल के आसपास तलाशी ल

hindustan