Breaking दतिया

बेमौसम भारी बारिश से फसलों की तबाही, किसान बर्बाद, टीम जल्द ही करेगी सर्वे

बेमौसम भारी बारिश से फसलों की तबाही, किसान बर्बाद, टीम जल्द ही करेगी सर्वे
—————————————-
दतिया। जिले में कल रात से शुरू हुई भारी बारिश ने एक बार फिर किसानों की महनत पर पानी फेर दिया है। रविवार रात से सोमवार की सुबह तक बारिश ने जिले के किसानो को नुकसान पहुचाया है। बता दे कि बारिश जिले के सेवढ़ा , भांडेर सहित दतिया के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है। जिसके चलते खेत में तैयार एवं कटी हुई धान सहित अन्य फसले बारिश के पानी से पानी पानी हो गई। बताता जा रहा है कि दतिया के सेवढ़ा दो दर्जन, भांडेर में एक दर्जन से अधिक ग्रामो के किसानों को बारिश से अधिक नुकसान हुआ है। सेवढ़ा के ग्राम जोनिया 12 बीघा ओर खड़ौआ में 10 बीघा में धान की फसल पानी फूबकर खराब हो गई है। जिले के सेवढ़ा, भांडेर में धान सहित उर्द, मूंग फसलें नष्ट हो गई। किसानों के खेतो में बारिश का पानी भर गया है। जिससे फसलों का बचाया जाना किसानो के लिए असंभव है। यानी की कुलमिलाकर किसानों का बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ है। जिसका प्रशासन द्वारा सर्वे कार्य शुरू नही कराया है।

*पीड़ित किसानों का हुआ बुरा हाल*
रविवार रात को हुई भारी बारिश से जिले के किसानो का बुरा हाल है। वह अपनी बर्वाद फसलों देख कर रोने लगा। किसानो के कहना है कि खेतो में फसल पक कर तैयार हुई थी ओर बारिश ने सब बर्बाद कर दिया। पूरा नुकसान हो गया है, अब प्रशासन की इमदाद का सहारा है।

*जल्द ही नुकसान का सर्वे कर भरपाई की जायेगी – निगवाल*

भारी बारिश से सेवढ़ा क्षेत्रों में किसानों हुए नुकसान पर एसडीएम अनुराग निगवाल ने कहा कि जल्द ही ग्रामीणों क्षेत्रों में नुकसान का सर्वे शुरू किया जाएगा और किसानों की नुकसान की मुआवजा देकर भरपाई की जाएगी। बेमौसम बारिश के चलते बारिश अधिक होने से ग्रामीण क्षेत्रों में फसलें नष्ट और मकान क्षतिग्रस्त हो होने की जानकारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे के लिए संयुक्त टीम गठित की गई है।

*इनका कहना है*

इस सम्बंध में कृषि विभाग उपसंचालक डी एस सिद्धार्थ का कहना है कि हमने ग्रामो सेवको ओर ब्लॉक अधिकारियों की टीम बनाकर सर्वे के लिए बना दी है।जैसे ही सर्वे का सही आंकड़ा निकल कर सामने आ जाएगा। किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। अभी कितना नुकसान हुआ है कहा नही जा सकता है।

hindustan