Breaking दतिया

दतिया जिले के पटवारी संघ का प्रतिनिधित्व मंडल ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

दतिया। मंगलवार को पटवारियों ने नवीन कलैक्ट्रेट पहुंचकर विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर संदीप कुमार माकिन को सौपा ज्ञापन,ज्ञापन दतिया जिले के पटवारियों की विभिन्न समस्याएं प्रचलित है इसके संबंध में मध्यप्रदेश पटवारी संघ का प्रतिनिधित्व मंडल से 23 जनवरी को मिला था।ज्ञापन में बताया कि पटवारियो अपनी समस्याओं के संबंध में कलेक्टर से चर्चा कर समस्याओं के समाधान का तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया था, परंतु आज दिनांक का किसी भी समस्या का कोई निराकरण नहीं किया गया, मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान जो की 26 जनवरी तक शासन द्वारा आयोजित किया गया था एवं मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल से पत्र क्रमांक GA D 34/0002 /20 23/1/9 भोपाल दिनांक 25-01-2025 से अभियान के समापन की घोषणा कर दी गई थी,दतिया जिले में पटवारी को मानसिक प्रताड़ना देने की नियत से अभियान के नाम पर रात्रि कालीन शिविर आयोजित किये जा रहे हैं जिससे पटवारी को मानसिक एवं शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,रात्रि कालीन शिविर का ध्देष पूर्ण तत्काल निरस्त किया जाए, वर्तमान में जिले की तीन पटवारी बिना किसी उचित कारण के निलंबित है जिसमें भांडेर तहसील के मुकेश साध्या दतिया तहसील के आदित्य सिकरवार एवं तान्या अग्रवाल शामिल है, जिनकी वहाली हेतु अधिकारी द्वारा अस्वास्त किया गया था परंतु उन्हें आज दिनांक तक वहाल नहीं किया गया है,

उन्हें तत्काल बहाल किया जाये, मुलाकात के समय पटवारियों की अन्य समस्याएं क्रमोनति एरियर वेतन आदि के संबंध में हुई चर्चा हुई थी एवं पटवारी की समस्याओं की संबंध में विशेष अभियान चला जाने हेतु चर्चा की गई थी जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई प्रचलित नहीं है,उक्त समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए निलंबित तीनों पटवारियों को तत्काल बहाल किया जाए एवं रात्रि कालीन शिविर का अनैतिक आदेश इसी स्तर पर निरस्त किया जाए एवं पटवारी की समस्याओं के संबंध में विशेष अभियान संचालित किया जाए उक्त मांगे ना मानने की स्थिति में पटवारी संघ क्रमबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसमें दिनांक 29 जनवरी से 31 जनवरी तक जिले के समस्त पटवारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे,मांगे पूर्ण न होने पर 2 फरवरी से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।ज्ञापन सौंपा वाले दतिया जिला अध्यक्ष प्रभात श्रीवास्तव,भांडेर तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल श्रीवास्तव,बड़ोनी तहसील अध्यक्ष मनोज कुशवाहा,इंदरगढ़ तहसील अध्यक्ष विवेक तिवारी दतिया नगर अध्यक्ष भारती मांझी, सेवड़ा तहसील अध्यक्ष शिवम दोहरे,दतिया ग्रामीण आदित्य गुर्जर,उपप्रांत्याध्यक्ष सुनीता बघेल,संभागीय अध्यक्ष शत्रुघ्न उज्जैनिया,दीपक अहिरवार दिनेश झा,विवेक तिवारी, रामसेवक प्रजापति,रामकुमार गौतम,आदि सैकड़ो पटवारी शामिल हुए।

Abhishek Agrawal