Breaking दतिया

ना सोशल डिस्टेंसिंग की फिक्र ना प्रशासन का डर

*ना सोशल डिस्टेंसिंग की फिक्र ना प्रशासन का डर।*। दतिया। शनिवार के दिन पीतांबरा मंदिर के पास बेरोकटोक भंडारा वितरण चालू है। जबकि प्रशासन के स्पष्ट निर्देश है की एक जगह भीड़ एकत्रित ना हो उसके बावजूद भी प्रशासन को ठेंगा दिखाते कुछ लोगों ने बेखौफ होकर लाइन लगाकर भंडारा बटवाना चालू कर दिया है। इन्हें ना प्रशासन का भय है ना कोरोना का डर ऐसे लोगों का प्रशासन को सख्त कार्यवाही कर आम जनमानस को सीख देनी चाहिए।

hindustan