Breaking दतिया

100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के तहत जिले में मिले 235 मरीज

बीएमओ उनाव और समृद्धि वेलफेयर फांउडेशन ने भेंट किये 55 फूड वास्केट टी. बी. रोगियों को हर माह मिलेंगे 1000 रूपए

————————————————————

दतिया। गुरुवार न्य100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के तहत जिले में अब तक 235 मरीजों की पहचान कर ली गई है। मरीजों के पंजीयन के साथ ही उन्हें फूड वास्केट वितरित की गई है। शासन के नियमानुसार प्रभावित व्यक्ति को 1000 रूपए हर माह प्रदाय किये जा रहे हैं। इतना ही नहीं निक्षय अभियान के तहत शासकीय, अशासकीय संस्थान, जनप्रतिनिधि, आम नागरिक भी निक्षय मित्र बनकर इसमें अपना पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं।इसी क्रम में डॉ. जयंत यादव मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड उनाव के निर्देशन में ए.एन.एम. सुपरवाईजर और एम.पी.डब्ल्यू द्वारा 35 फूड वास्केट टी.बी.मरीजों को वितरित करने के लिए जिला क्षय कार्यालय को भेंट किये गये।इसके अलावा शहर में संचालित समृद्धि वेलफेयर फाउंडेशन दतिया के अध्यक्ष भानू तिवारी एवं सचिव प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा भी 20 पैकेट रोगियों को वितरित किये जाने हेतु क्षय कार्यालय को भेंट किए गए हैं।उल्लेखनीय है कि विकासखण्ड उनाव द्वारा अभी तक लगभग 100 फूड पैकेट टी.बी. मरीजों के लिए भेंट किये जा चुके हैं।

Abhishek Agrawal