Breaking दतिया

एक तरफ** सरकार गरीबों के लिए बनवा रही शौचालय **और प्रशासन खुद शराब ठेकेदार के गुंडों के साथ मिलकर कर रहा गुंडागर्दी

*👉दतिया बड़ौनी ब्रेकिंग**
===================
**एक तरफ** सरकार गरीबों के लिए बनवा रही शौचालय **और प्रशासन खुद शराब ठेकेदार के गुंडों के साथ मिलकर कर रहा गुंडागर्दी

**
आप को बता दें बडोनी थाना अंतर्गत पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त कार्रवाई के दौरान गोविंदपुर कंजर डेरा पर विगत दिवस 22-10-2021 को की गई अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई में आबकारी एवं पुलिस के साथ प्राइवेट ठेकेदारों के गुंडों ने सरकार द्वारा बनवाए गए शौचालय को तोड़ा गया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत में स्वच्छता अभियान की खुले आम उड़ाई गई धज्जियां कंजरो को दिए गए सरकारी शौचालय दबिश के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में प्राइवेट ठेकेदार के गुंडों ने तोड़े आखिर क्यों ????प्रशासन दे इसका जवाब???
क्या प्रशासन या प्रशासनिक अधिकारी एवं प्राइवेट ठेकेदार की गुंडों को भारत सरकार ने प्रशासन द्वारा जारी किए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत लेट्रिन बाथरूम तोड़ने का हक दियाहै ??
जवाब मांगते कंजर डेरे के निवासी ??
और तो और गृहस्थी का सामान भी तोड़ा गया!
गुप्त सूत्रों के हवाले से खबर है प्रशासनिक अधिकारी एवं आबकारी विभाग और पुलिस की मदद से खुलेआम बड़ोंनी के गल्ला मंडी तिराहे के पास किया जा रहा खुलेआम अवैध शराब का व्यापार जिसकी सूचना आबकारी/पुलिस को होते हुए भी नहीं हो रहीं कार्यवाही !
क्या शासन/प्रशासन से बड़े हाथ हे इन ठेकेदारों के!
दतिया ज़िले प्राइवेट ठेकेदारों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को दी जा रही बड़ी रकम विगत किया जा रहा अवैध शराब का व्यापार गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जानकारी !!!! बडोनी गल्ला मंडी पर खुली अवैध शराब की दुकान का वीडियो आप खुद देख सकते हैं प्रशासनिक अधिकारी क्या करते हैं कार्रवाई देखते हैं

hindustan