दतिया/ बुधवार को दतिया विकास खंड के ग्राम रावतपुरा में राधा कृष्ण धाम मंदिर की स्थापना की द्वतीय वर्षगांठ पर मकेश यादव पटेल द्वारा बुजुर्गों का सम्मान एवं कंबल वितरण कार्यक्रम झांसी के पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। उन्होंने अपने उदबोधन में कार्यक्रम की सराहना कर कहा कि मैं प्रतिवर्ष कार्यक्रम में आता हूँ, आगे भी श्रीराधाकृष्ण जी की कृपा से मुझे यह अवसर प्राप्त होता रहे,उन्होंने कार्यक्रम आयोजक मुकेश पटेल की प्रसंसा की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि मंदिरों की स्थापना के बाद वहां नियमित पूजन व धार्मिक आयोजन होते रहें यह आवश्यक है। श्री राधाकृष्ण धाम पर प्रतिवर्ष अनेकों आयोजन होते हैं, आज धाम की स्थापना की द्वतीय वर्षगांठ पर बुजुर्गों का सम्मान व उन्हें कंबल वितरण किया गया जो सराहनीय कार्य है।कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य राम नरेश यादव भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम के तहत गांव के बुजुर्गों को अतिथियों ने फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित कर उन्हें गर्म कंबल प्रदान किए गए। कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष सुरेश अहिरवार व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंजाब सिंह यादव ने किया।
