Breaking दतिया

उनाव पुलिस ने शातिर चोर के कब्जे से ग्राम इकारा से चोरी गए महेन्द्रा ट्रैक्टर को बरामद किया

दतिया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे वं एसडीओपी भाण्डेर कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा और उनकी टीम ने ग्राम इकारा से खेत से चोरी गए महेन्द्रा ट्रैक्टर को मय आरोपी कल्ला उर्फ महेन्द्र प्रताप सिंह गुर्जर नि. महाराजपुरा थाना सिविल लाईन को किया गया गिरफ्तार। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि आवेदक संतोष पुत्र अतरसिंह यादव नि. ग्राम सिमरा थाना रक्सा जिला झासी उ.प्र. के द्वारा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में ग्राम इकारा से रामकुमार कटारे के खेत से अपना महेन्द्रा ट्रैक्टर 265 चोरी हो जाने बाबत आवेदन दिया था।आवेदन पत्र की जाँच पर से आरोपी कल्ला उर्फ महेन्द्र प्रताप सिंह गुर्जर नि. महाराजपुरा थाना सिविल लाईन के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।दौराने विवेचना आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक 265 महेन्द्रा लाल रंग का ट्रेक्टर बरामद किया गया,आरोपी आदतन अपराधी है जिस पर दतिया जिले के थाना सिविल लाइन, थाना दुरसडा, थाना इन्दरगढ़ में भी चोरी के अपराध पंजीबद्ध है।आरोपी से अभी और ट्रेक्टर बरामद होने की संभावना है।उक्त सपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनाव श्री भास्कर शर्मा ‘सउनि नीरज सिंह प्र. आर. मुकेश सगर आर. भूपेन्द्र सिंह. आर लोकेन्द्र सिंह ,आर मुनेश बघेल,आर अनूप शर्मा आर मोहित शर्मा आर पकज उदैनिया व आर चालक कुलदीप जादौन की सराहनीय भूमिका रही।

Abhishek Agrawal