Breaking दतिया

सुशासन सप्ताह के तहत बडौन कला व विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए

दतिया।भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजना एवं कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राहियों तक समय-सीमा में शत प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के उददेश्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के आदेशानुसार मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत सुशासन सप्ताह ‘‘ प्रशासन गांव की ओर‘‘ केअंतर्गत दतिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बड़ोनकला तथा जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों़ में शिविर लगाकार ग्रामीणजनों की समस्याऐं सुनीं गई एवं कई आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी येाजनाओं से लाभांवित किया गया एवं योजनाओं की जानकारी दी गई।मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत सुशासन सप्ताह ‘‘ प्रशासन गांव की ओर‘‘ के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ोनकला में शिविर का आयेाजन किया गया। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी एवं शिविर प्रभारी अधिकारी द्वारा नरेश शिवहरे को खसरा वितरित किया गया।साथ ही अन्य ग्रामीणजनों की समस्याओं का मौके पर ही प्रशासनिक अमले द्वारा समाधान किया गया।

Abhishek Agrawal