Breaking दतिया

संत गाडगे समाज सुधारक व स्वच्छता अभियान के थे जनक- राकेश वर्मा प्रदेश अध्यक्ष 

रजक समाज द्वारा राष्ट्र संत गाडगे के 68 वें परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

———————————————————

दतिया।रविवार को रजक समाज द्वारा राष्ट्र संत गाडगे महाराज के 68 वें परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में रजक समाज सामुदायिक भवन रिंग रोड दतिया में आयोजित किया गया।

मुख्यातिथि राकेश वर्मा ABDM प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहे।विशिष्टि अतिथि के रूप में कैलाश रजक जिला अध्यक्ष रजक समाज ग्वालियर उपस्थित रहे।अध्यक्षता मोहन रजक बाबूजी नगर अध्यक्ष द्वारा की गई।कार्यक्रम में सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा राष्ट्र संत गाडगे महाराज के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया।कमेटी सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का फूल माला पहिनाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम प्रभारी हरिमोहन रजक जिला कोषाध्यक्ष द्वारा अतिथियों को पगड़ी पहनाकर एवं बैज लगाकर सम्मान किया।मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आज माननीय प्रधानमंत्री जी जो पूरे देश में सफाई अभियान की मुहिम चला रहे है,वह राष्ट्र संत गाडगे महाराज जी की ही देन है, उन्होंने ही सबसे पहले सफाई अभियान की शुरुआत की थी और कहा हम लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। छात्र-छात्राओं द्वारा मेहनत करके जो उच्चतम अंक प्राप्त किये जिससे उनके माता-पिता ही नहीं बल्कि आज हम सब एवं पूरा समाज गौरवान्वित है और हम आप सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते एवं बधाई देते हुए कहा अगर समाज के बच्चे को किसी प्रकार की पढ़ाई में कोई समस्या आती है तो मुझे बताना मैं हर संभव मदद करूंगा।अध्यक्षता कर रहे मोहन बाबू ने कहा की समाज में फैली कुर्तियां को मिटा करके एवं हम सबको एक साथ रहना है संगठन को मजबूत करना है छोटे-मोटे मनमुटाव को बुलाकर अच्छे सुसंगठित समाज का निर्माण करना है तभी हमारी रजक समाज का विकास होगा।कार्यक्रम संयोजक ग्यादीन रजक जिला अध्यक्ष ने कहा आज हमारा समाज शिक्षा की ओर नए आयाम गढ़ रहा है, आज इन छात्र-छात्राओं ने अपने माता- पिता ही नहीं पूरे समाज का नाम रोशन किया है हमें आशा ही नहीं विश्वास है की हमारे रजक समाज में शिक्षा का स्तर दिनों दिन बढ़ रहा है।राष्ट्र संत गाडगे महाराज का जो विचार है की एक रोटी कम खा लेना, भूखे रह लेना टूटे-फूटे बर्तन में भोजन कर लेना, फटे पुराने कपड़े पहन लेना, घास फूस की झोपड़ी में रह लेना, लेकिन अपने बच्चों को शिक्षा से वंचित मत करना उन्हें शिक्षित करना ताकि वह अच्छे समाज का निर्माण करें और देश का नाम रोशन करें।संत गाडगे महाराज द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें केंद्र सरकार व महाराष्ट्र की राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया गया ऐसे राष्ट्र संत के परिनिर्वाण दिवस पर प्रतिभा सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ कार्यक्रम में आए हुए सभी महानुभावों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं।कक्षा 10 एवं 12वीं के प्रतिभाशाली सम्मानित छात्र- छात्राएं निधि, नेहा, दीक्षा, रोहित, मेघा, अभिषेक, रितिकराज, रवि, आशिक, रागिनी, लक्ष्मी, खुशी, अजय, भूपेंद्र, सूरज, मनोज, जगमोहन, अंजलि, सागर, अंकुश, उमा, युवराज, दशरथ, ललित, अरुण, नीरज आदि।इस मौके पर ग्यादीन रजक जिलाध्यक्ष, संरक्षक- रामनिवास, हरदास, कैलाश, श्रीमती मंजू देवी, रमाशंकर कर महेश सर, रामविलन, जियालाल, शिवचरण, कार्यक्रम प्रभारी हरिमोहन, डॉ हरिराम, राजेश, सुनील, दशरथ, विनोद, सुरेंद्र, करण, विशाल, कमलेश, रोहित, रानू, मोनू, दिनेश, भोलाराम, जगदीश, अशोक, जमुनाप्रसाद, चेनू, मातादीन, मोहन, रामजी, ओमप्रकाश, विजय, मनोज, सरमन, डॉक्टर, हरिशंकर, राजू, अनूप, अमित, हरिओम, रमेश, आशीष, सत्यम, सागर संस्कार रजक आदि सभी उपस्थित रहे।

Abhishek Agrawal