Breaking दतिया

दो गांजा तस्करों को कोतवाली पुलिस ने 2 किलो 900 ग्राम गांजा के साथ किया गिरफ्तार*

दतिया। ब्रेकिंग,,,

*दो गांजा तस्करों को कोतवाली पुलिस ने 2 किलो 900 ग्राम गांजा के साथ किया गिरफ्तार*
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की *सूचना पर शनिवार की शाम असनई की पुलिया से गांजा तस्कर आरोपी शिवम पुत्र शिबू कोरी* 19 साल निवासी काशीराम कॉलोनी झांसी व *अरशद पुत्र मुन्ना का 19 साल निवासी सैयर गेट झांसी को 2* किलो 900 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
*आरोपी गांजे की डील करने दतिया आये थे*।
पुलिस के मुताबिक जब्त गांजे की *कीमत 24 हजार रुपये बताई गई हैं।*
पुलिस ने आरोपियों के *खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत* मामला दर्ज किया है।
*कोतवाली निरीक्षक रविंद्र शर्मा व उनकी टीम की कार्रवाई।*

hindustan