Breaking दतिया

गृहमंत्री के बयान से आक्रोश, दतिया में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

काली पट्‌टी बांधकर,मौन धारण कर जताया आक्रोश,कांग्रेस पूर्व सेवढ़ा विधायक बोले-शाह का बयान निंदनीय

———————————————————

दतिया।संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है।इसी के चलते शुक्रवार को कांग्रेस नेता दतिया में विरोध-प्रदर्शन किया। सेवढ़ा पूर्व विधायक घनश्याम सिंह ने बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर पर लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करना भाजपा की दूषित मानसिकता को उजागर कर रही है।डॉ अंबेडकर के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है जो कि बेहद निंदनीय है।गृह मंत्री अमित शाह को माफी मांगे और गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे।उन्होंने ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब को लेकर की गई टिप्पणी से यह भी जाहिर हो रहा है कि भाजपा की पाठशाला में नेताओं को संविधान के खिलाफ बोलना, संविधान को बदलना और संविधान निर्माता के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करना ही सिखाया जा रहा।श्री सिंह ने बताया कि कांग्रेस किला चौक पर अंबेडकर प्रतिमा के पास काली पट्टी बांधकर मौन विरोध दर्जजताया।इस दौरान सेवढ़ा पूर्व विधायक घनश्याम सिह,कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर, प्रदेश प्रवक्ता अंबिका शर्मा, संगठन मंत्री सुरेश झा,नारायण बाबूजी,खुमान सिंह बैचेन,यतेंद्र सिंह गुर्जर,राघवेंद्र विधायक प्रतिनिधि राजकुमार पटेल, बासुदेव सरपंच,बृजमोहन शर्मा, सी एल बौद्ध ,प्रदीप गुर्जर, अभिषेक तिवारी,अनिल राज श्रीवास्तव,मोहन कुशवाह,विक्रम दांगी दतिया,जगन्नाथ अहिरवार, सुरेश अहिरवार,राजकुमार अहिरवार,राघवेंद्र जादौन,मंजू गौतम आदि मौजूद रहे।

Abhishek Agrawal