Breaking दतिया

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का 78वा स्थापना दिवस समारोह संपन्न


कलेक्टर एवं एसपी ने पूर्व में सेवानिवृत्त अधिकारियों केा शॉल श्रीफल से सम्मानित किया
———————————————————–
दतिया।शुक्रवार को होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का 78वा स्थापना दिवस समारोह होमगार्ड परेड ग्राउण्ड दिनारा रोड दतिया में बडे हर्ष और उल्लास के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवं समाजसेवी तथा मीडिया के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।समारोह कार्यक्रम में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के द्वारा परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। साथ ही परेड का मार्च मास्ट किया गया तथा परेड को कमांड प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह बघेल द्वारा किया गया। स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली एवं डायरेक्टर जनरल अग्निशमन नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं डायरेक्ट जनरल होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा आपदा प्रबंधन अरविंद कुमार के संदेशों का वाचन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर संदीप कुमार माकिन एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के द्वारा पूर्व में सेवानिवृत्त अधिकारियों केा शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही साहसिक एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी एवं जवानों को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री माकिन एवं पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा द्वारा एसडीईआरएफ के उपकरणों प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।कार्यक्रम के अंत में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट द्वारा मेघावी छात्र/छात्राओं को होमगार्ड मुख्यालय द्वारा स्वीकृत की गई। छात्रवृत्ति राशि के चैक संबधितों केा वितरित किए गए। तत्पश्चात सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में निकिता कटारे, पीसी हरीशचंद्र राजपूत, एएसआई धर्मेन्द्र आर्य, संजय चौधरी एवं अन्य होमगार्ड तथा एसडीईआरएफ जवान एवं स्टाफ मौजूद रहे।

Abhishek Agrawal