दतिया/स्थानीय निधान के कुँआ मिहल्ले में रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे की बताई गई है। महिला को छत के कुंदे से लटका देख बच्चो ने शोर किया तब जा कर मामले का खुलासा हुआ। वही सूचना के बाद मौके पर पहुची सिविल लाइन पुलिस में शव को नीचे उतारा और पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सैवनी निवासी 35 वर्षीय रिंकू गुर्जर अपनी 30 वर्षीय पत्नी रामकेश के साथ सेवड़ा चुंगी के समीप निदान के कुँआ मोहल्ले में रहता है। यहां दतिया में वह फर्नीचर की दुकान पर काम करता है। रोज की तरह वह आज भी दुकान पर काम करने के लिए गया हुआ था और उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। इसी दौरान महिला ने शाम करीब पांच बजे कमरे के छत के कुंदे से फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
बच्चो ने देखा तब हुआ खुलाशा
बताया गया है कि, रामकेश और रिंकू की शादी करीब दस साल पहले हुई थी। जिससे दोनों को एक सात साल की बेटी और पांच साल का बेटा है। घटना के समय दोनों स्कूल गए हुए थे। जब शाम करीब पांच बजे दोनो स्कूल से लौटकर आए तो माँ को लटका देख दोनो चिल्लाने लगे। आवाज सुन आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर संगम कुशवाहा दतिया




