नगरीय निकाय चुनाव के आगाज के साथ ही शुरू हुआ चुनाव बहिष्कार का सिलसिला एंकर – आने वाले दिनों में पंचायती राज चुनाव के बाद नगरीय निकाय के चुनाव होना है । राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा करके इसका आगाज कर दिया है । किंतु इसके साथ ही नगर पालिका की लचर व्यवस्थाओं से नाराज वार्ड नम्बर चार के बाशिंदों ने अभी से चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी है । वॉयसओवर -शहर के वार्ड नम्बर चार के रहवासी बताते हैं कि उन्होंने पिछले बार के चुनाव में भी मतदान न करने का फैसला लिया था किंतु स्थानीय प्रशासन से वार्ड की समस्याओं को हल करने का आश्वासन मिला था परंतु इन छह सात सालों में स्थिति जस की तस है । इस बार वार्ड वासियों ने निश्चय कर लिया है कि जब तक यहां की अव्यवस्थाएं सुधारी नहीं जाती चुनाव का बहिष्कार होकर रहेगा । वार्ड के बाशिंदे जो वर्षों से यहां निवासरत हैं बताते हैं कि वार्ड में जो कच्चा नाला है उससे बारिश के दिनों में बहुत समस्या होती है । साफ सफाई के नाम पर कुछ नहीं होता, पूरा वार्ड बदबू से भरा हुआ है । वार्ड में पीने के पानी की समस्या है । बमुश्किल आधा घन्टा नल आता है जिससे आवश्यता पूरी नहीं होती । पूरे वार्ड में महज एक हैडपम्प है । नालियों की सफाई न होने से पूरा वार्ड गन्दगी से बजबजा रहा है । कई बार नगरपालिका को समस्याओं से अवगत कराया गया है । कई जनप्रतिनिधि आये लेकिन व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं आया । चुनाव के समय बस आश्वासन ही मिलता है । गन्दगी की वजह से वार्ड में सुअरों की भरमार है । वार्ड वासियों ने अभी से वार्ड की समस्याओं को इंगित करते हुए चुनाव बहिष्कार का बेनर लगा दिया है । बाइट – कृष्ण कुमार पांचे बाइट – विमलेश्वरी पांडये बाइट – शरद कुमारनगरीय निकाय चुनाव के आगाज के साथ ही शुरू हुआ चुनाव बहिष्कार का सिलसिला एंकर – आने वाले दिनों में पंचायती राज चुनाव के बाद नगरीय निकाय के चुनाव होना है । राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा करके इसका आगाज कर दिया है । किंतु इसके साथ ही नगर पालिका की लचर व्यवस्थाओं से नाराज वार्ड नम्बर चार के बाशिंदों ने अभी से चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी है । वॉयसओवर -शहर के वार्ड नम्बर चार के रहवासी बताते हैं कि उन्होंने पिछले बार के चुनाव में भी मतदान न करने का फैसला लिया था किंतु स्थानीय प्रशासन से वार्ड की समस्याओं को हल करने का आश्वासन मिला था परंतु इन छह सात सालों में स्थिति जस की तस है । इस बार वार्ड वासियों ने निश्चय कर लिया है कि जब तक यहां की अव्यवस्थाएं सुधारी नहीं जाती चुनाव का बहिष्कार होकर रहेगा । वार्ड के बाशिंदे जो वर्षों से यहां निवासरत हैं बताते हैं कि वार्ड में जो कच्चा नाला है उससे बारिश के दिनों में बहुत समस्या होती है । साफ सफाई के नाम पर कुछ नहीं होता, पूरा वार्ड बदबू से भरा हुआ है । वार्ड में पीने के पानी की समस्या है । बमुश्किल आधा घन्टा नल आता है जिससे आवश्यता पूरी नहीं होती । पूरे वार्ड में महज एक हैडपम्प है । नालियों की सफाई न होने से पूरा वार्ड गन्दगी से बजबजा रहा है । कई बार नगरपालिका को समस्याओं से अवगत कराया गया है । कई जनप्रतिनिधि आये लेकिन व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं आया । चुनाव के समय बस आश्वासन ही मिलता है । गन्दगी की वजह से वार्ड में सुअरों की भरमार है । वार्ड वासियों ने अभी से वार्ड की समस्याओं को इंगित करते हुए चुनाव बहिष्कार का बेनर लगा दिया है । बाइट – कृष्ण कुमार पांचे बाइट – विमलेश्वरी पांडये बाइट – शरद कुमार
Related Articles
ग्राम पहाड़ी में मजदूरी के पैसे मांगने गया युवक को मारी गोली घायल जिला अस्पताल में भर्ती
दतिया:ग्राम पहाड़ी में गोली मारने का मामला सामने आया है यहां एक मजदूर अपनी मजदूरी का पैसा लेने के लिए पहाड़ी गया हुआ था मजदूरी के पैसे मांगने पर उसे गोली मार दी जैसे ही वर्क में गोली घड़ी पूरे ग्राम में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल लेकर […]
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के द्वारा *मानवेंद्र सिंह मन्नू तोमर को नगर मंडल उपाध्यक्ष बनाए जाने पर
ब्रेकिंग न्यूज़ भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के द्वारा *मानवेंद्र सिंह मन्नू तोमर को नगर मंडल उपाध्यक्ष बनाए जाने पर* युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष अतुल भूरे चौधरी वरिष्ठ समाजसेवी नगर उपाध्यक्ष *पुनीत टीलवानी अमन गुप्ता पंकज शर्मा रामू दांगी दशरथ कुशवाह* ने पुष्प माला पहना कर और मिठाई खिलाकर स्वागत कर बधाई दी hindustan
पुलिस गस्त में,चोरों की निगरानी चोरों ने घर को बनाया निशाना एसपी बंगले के सामने की घटना
दतिया में कोतवाली थाना अंतर्गत गुरुवार-शुक्रवार की दरिमियानी रात दीवार फांद कर मजदूर के घर में दाखिल हुए बेखौफ चोरों ने नगदी-जेवरात समेत लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार के होश उड़ गए।पीड़ित मजदूर ने मामले में शिकायत थाने में की है। ये घटना पुलिस लाइन की […]



