
दतिया। शासन‘‘हम होंगे कामयाब‘‘ पखबाड़ा अभियान अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रंखला में गुरूवार को शासकीय कन्याा उच्चयतर माध्यतमिक विद्यालय भाण्डेर एवं सी.एम. राइज उच्च.तर माध्यमिक विद्यालय भाण्डेर में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु ‘‘हम होंगे कामयाब‘‘ पखबाड़ा अंतर्गत सकारात्मक पुरूषत्व विषय पर संवेदीकरण कार्यशाला एवं संवाद का आयोजन संपन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम मेंन्यायाधीश विशद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारीधनंजय मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द, महिला थाना प्रभारी श्रीमती मोनिका मिश्रा, उपस्थित रहीं ।कार्यक्रम के प्रारंभ में अरविन्द उपाध्यातय ने उपस्थित प्रतिभागियों को अभियान के तहत् आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ने सकारात्मिक पुरूषत्वज का अर्थ है बताते हुये कहा कि पुरूषों से जुडे मानवीय गुणों जैसे आत्मनिर्भता, जोखिम उठाने की क्षमता, वफादारी आदि की सकारात्मोकता को बढाबा देना आदि को ही सकारात्मक पुरूषत्व माना गया है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा बेटियों और महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न कानूनों जैसे घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्य स्थाल पर महिलाओं का यौन उत्पी्डन, पॉक्सोम अधिनियम एवं विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के संबंध में विस्ताार से बताया। महिला थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा ने प्रतिभागियों को महिला हेल्प लाईन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, सी-बॉक्स एवं पुलिस हेल्प लाइन 100, वन स्टााप सेन्ट8र, उर्जा डेस्कय आदि के बारे में जानकारी प्रदान की।थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा ने गुड टच एवं बैड टच के बारे में प्रभावी ढंग से जानकारी प्रदान की उन्होंमने साइबर फ्राड एवं सोशल मीडिया एवं साईबर क्राईम से सुरक्षा एवं सतर्कता पर प्रकाश डाला। उन्होंने पाक्सोर एक्ट् के बारे में विस्ताचर से जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टनर कमलेश भार्गव ने प्रतिभागियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद न्यायधीश विशद गुप्ता ने उपस्थित प्रतिभागियों से संविधान के बारे में चर्चा करते हुये मौलिक अधिकारों के संबंध में बताया उन्होने कहा कि संविधान में महिला एवं पुरूष सभी बराबर हैं।श्री गुप्ता ने प्रतिभागियों को विभिन्न महिला कानूनों के बारे में भी बताया। उन्होंने महिला सम्मा्न एवं सुरक्षा की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर स्कूल की छात्रा द्वारा बाल विवाह मुक्ति भारत बाल विवाह मुक्ता मध्यदप्रदेश एवं बाल विवाह मुक्तो दतिया की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में भाण्डेर थाना प्रभारी विनीत तिवारी विद्यालयों के प्राचार्य एस. के. अग्रवाल, भीष्म देव श्रीवास्तव, पर्यवेक्षक श्रीमती कमला साहू एवं विभाग के अन्य कर्मचारी तथा दोनेां स्कूवलों के शिक्षकगण एवं छात्र छात्रायें मौजूद रहे।




