
दतिया/रविवार दोपहर करीब 3 बजे दतिया के सिविल लाइन थाना के सामने रखा एक ट्रक यकायक चल पड़ा। ट्रक दो बाईकों को कुचलते हुए चाट के ठेले से जा टकराया।
हालाकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है।ट्रक पत्थर की चट्टानों से भरा हुआ है। इसमें ट्रक ड्राइवर की लापरवाही यह रही है कि उसने लोडेड ट्रक का हैंड ब्रेक नहीं लगाया। गनीमत यह रही कि वहां पर काफी लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था लेकिन ट्रक को चलते देख सभी लोग भाग निकले और बड़ा हादसा होने से टल गया
सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई धवल सिंह ने बताया
सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई धवल सिंह ने बताया पत्थरों की चट्टानों से भरा ट्रक यह करीब 1 महीने से खनिज विभाग ने जप्त किया था यह पुलिस अभिरक्षा में सिविल लाइन थाने के बाहर खड़ा हुआ था। टीआई ने आगे जानकारी देते हुए कहा सिविल लाइन थाने का परिसर में काम चल रहा था और उसमें अभी मिट्टी डलवाई गई इसी कारण से ट्रक को थाने से बाहर ही खड़ा रखा हुआ था अगर परिसर में ट्रक को खड़ा करते तो वह नीचे धड़क जाता
मौजूदा लोगों ने क्या कहा
वहां खड़े लोगों ने बताया हम सभी चाट टिक्की के ठेले के पास अपनी बाइकों को खड़ा कर टिकियों का सेवन कर रहे थे। इतने में एक अज्ञात बस आई और उसका ट्रक में एक हिस्सा लगा जिससे पत्थरों की चट्टानों से लोडेड भरा ट्रक एकाएक चलकर ठेला एवं बाइकों पर चढ गया। ट्रक को चलते हुए देखा तो लोगों में भगदड़ मच गई
ठेला संचालकों ने क्या कहा
विशाल साहू, सतीश प्रजापति, दीपक कुशवाहा, चाट और टिक्की का ठेला लगाते हैं, अचानक से ट्रक चलता हुआ दिखाई दिया हमने ठेला हटाने का प्रयास किया इतने में ठेला और बाहर की मोटरसाइकिल के ऊपर चढ़ गया जिसमें सभी खेला संचालकों का 5 से 6 हजार रुपये का नुकसान हो गया। हालांकि दो बाइक के भी इसमें कुचल गई है जिसमें बाइकों को भी बहुत नुकसान हुआ है
हिंदुस्तान टुडे संवाददाता संगम कुशवाहा




