Breaking दतिया

इंदरगढ़ और बड़ौनी स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे सीएमएचओ डॉ.वर्मा


मरीज बेड प्रबंधन के साथ साफ- सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर सीएमएचओ जताई नाराजगी
————————————————————-
दतिया। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया डॉ. बी.के. वर्मा गुरूवार को इंदरगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के डिलेवरी पाइंट, लैब के साथ-साथ वार्डों का निरीक्षण किया। इसके अलावा पल्स पोलियो की तैयारी, फोकल पाइंट, जेएसबाई-पीएसबाई के पेमेंट के साथ ही 181 पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की। इस मौके पर प्रभारी बी.एम.ओ., राजकुमार शर्मा, बीपीएम विजय अग्रवाल सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।इसीक्रम में विगत दिवस सीएमएचओ डॉ. वर्मा बड़ौनी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे थे। यहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान रोगी भर्ती वार्डों का निरीक्षण किया था। जिसमें रोगियों द्वारा गंदी चादर प्रदाय संबंधी शिकायत की गई थी। जिसके बाद उन्होंने नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई थी।इतना ही नहीं बड़ौनी केन्द्र में स्थित प्रसूता गृह में भी व्यवस्थाओं में लापरवाही को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की थी।

Abhishek Agrawal