Breaking दतिया

इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट(U-18)शिवपुरी ने ली पहली पारी में बढ़त,फायनल मैंच कल


दतिया- दतिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट (U-18)के फ़ाइनल के पहले दिन आज सुबह गुना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया और अपनी पहली पारी में पूरी टीम 45.1 ओवर में 189 रन बना कर ऑल आउट हो गई l
गुना के बल्लेबाज मुकेश 81 रन, 26 कृष्णा, 24 रन शौर्य ने बनाए, शिवपुरी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विक्रांत ने 4 एवं स्पर्श ने 2 विकेट लिए।
आज फ़ाइनल मैच में डी. डी .सी .ए .के सचिव संतोष लिटौरिया ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करा कर मैच प्रारम्भ कराया lशिवपुरी ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना कर पहली पारी में 3 रन की बढ़त हासिल कर ली है l
शिवपुरी के बल्लेबाज देव शानदार 84 रन बना कर और स्पर्श भार्गव 50 रन बना कर नाबाद है lगुना की ओर से प्रशांत एवं कृष ने 1-1 विकेट लिए, एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।ट्रॉफी का अनावरण दतिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम सिंह ने गुरुवार को स्टेडियम ग्राउण्ड पर मैच के दौरान विजेता उप विजेता ट्रॉफी का अनावरण किया। इस अवसर पर पंकज भट्ट,अन्नू लिटौरिया, सत्य नारायण शास्त्री, शंकर साहू, संजय रावत, संतोष सेन, धर्मेन्द्र घनगौरैया, पी के सर, राघवेन्द्र बुंदेला, पी डी रायकवार, श्री राम सेन. सन्नी धौलपुरिया, के पी यादव,रिंकू बुंदेला आदि उपस्थित रहे।टूर्नामेंट का समापन और पुरूस्कार वितरण समारोह कल-
समापन समारोह के मुख्यअतिथि दतिया एसपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं विशिष्ठ अतिथि ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय आहूजा होंगे।अध्यक्षता डीडीसीएअध्यक्ष घनश्याम सिंह करेंगे।

Abhishek Agrawal