Breaking दतिया

कसम से,सेवढ़ा आरक्षक निजाम खान ने दिखाई ईमानदारी, किसान को वापस लौटाया रुपयों और दस्तावेज 

दतिया पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक निजाम खान के उत्साहवर्धक हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया

————————————————————-

दतिया। कसम से,सेवढ़ा थाने में पदस्थ 648 आरक्षक निजाम खान ने ईमानदारी का उदाहरण देते हुए एक किसान का रुपया और ज़रूरी दस्तावेज वापस दे कर अन्य पुलिस कर्मियों के लिए मिसाल कायम की है।दरअसल दतिया जिले के सेवढ़ा थाने में पदस्थ आरक्षक 648 निजाम खान ने ईमानदारी का उदाहरण देते हुए एक किसान का 4 हजार रुपए और उर्वरक का टोकन एवं दस्तावे जे जमीन पर डाले हुए मिले,स्तावेज वापस करने से किसान ने पुलिस आरक्षक निजाम खान को धन्यवाद दिया,वहीं सामज के उन लोगों की धारणा को भी गलत ठहराया है, जो पुलिस पर सिर्फ वसूली करने का आरोप लगाते रहे हैं, गौरतलब है कि 3 दिसम्बर मंगलवार को थाना सेंवढ़ा पर उर्वरक वितरण के दौरान किसान मंगल सिंह राजपूत की लाईन में लगने के दौरान जेब से 4 हजार रूपये नगद, उर्वरक का टोकन एवं अन्य दस्तावेज जमीन में गिर गये। थाना सेंवढ़ा से डियूटी में लगे आर. 648 निजाम खांन को उक्त दस्तावेज एवं पैसे मिल गये। आर. 648 निजाम खांन द्वारा दस्तावेजों के आधार पर किसान मंगल सिंह राजपूत के पैसे वापिस किये गये।आर. 648 निजाम खांन द्वारा ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करते हुये रूपये एवं अन्य दस्तावेज वापिस करने से किसान द्वारा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।दतिया पुलिस अधीक्षक द्वाराआरक्षक निजाम खांन के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।