

दतिया। शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन में एवं कलेक्टर संदीप कुमार माकिन एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में विभाग द्वारा शिक्षा विभाग,गृह पुलिस विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, पंचायत विभाग,जनसंपर्क विभाग एवं जिले के अन्य समस्त संबंधित विभागों के समन्वय से दतिया जिले में 25 नवम्बर से 10 दिसंबर 2024 तक विशेष जागरूकता अभियान ‘‘हम होंगे कामयाब‘‘ पखवाडा काआयोजन किया जा रहा है।अभियान अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रृखला में मंगलवार को 3 सिविल लाइन नं. 1 हाई स्कूल दतिया एवं सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदगुंवा में समुदाय में जेंडर उन्मुखीकरण विषय पर लैंगिक समानता गुड टच- बैड टच महिलाओं को सम्मान एंव सुरक्षा हेतु संवाद एवं पोस्टर मेकिंग/काव्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में जिला जज विवके शिवहरे,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा,महिला एवं बाल विकास अधिकारी,महिला थाना प्रभारी श्रीमती मोनिका मिश्रा,एसआई रिचा दंडौतिया,परियोजना अधिकारी विजय पंडोलिया, प्राचार्य उमाशंकर पाठक, बाल संरक्षण अधिकार धीर सिंह कुशवाह अन्य शिक्षकगण तथा विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रमों के प्रारंभ मे महिला थाना प्रभारी मोनिका मिश्रा ने उपस्थित प्रतिभागियों को अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होने बतायाकि शासन द्वारा बेटियों और महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न कानूनों जैसे पीसी पीएनडीटी एक्ट घरेलु हिंसा अधिनियम-2025, कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन , पॉक्सों अधिनियम एंव विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार में बताया। श्रीमती मिश्रा ने प्रतिभागियों को महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, सी-बॉक्स एवं पुलिस हेल्प लाइन 100, वन स्टोप सेन्टर आदि के बारे में जानकारी प्रदान की।श्री उपाध्याय द्वारा बताया गया कि समुदाय में महिलाओं एवं बच्चों का स्थान अति महत्वपूर्ण है और उन्हे प्रत्येक स्तर पर समान भागीदारी का अधिकार है। लैंगिक आधार पर उनके साथ भेद भाव करना सर्वथा अनुचित है।सिविल लाइन नं. 1 हाई स्कूल दतिया में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद जिला जज विवके शिवहरे द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को बाल विवाह मुक्त प्रदेश एवं महिला सम्मान एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदगुंवा में आयोजि कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष जागरूकता अभियान ‘‘हम होंगे कामयाब‘‘ पखबाडा का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिये जिससे समाज में अधिक से अधिक जागरूकता लाई जा सके।इसी क्रम में पुलिस विभाग से एस आई रिचा दंडौतिया ने प्रतिभागियों को बाल विवाह मुक्त भारत कं संबंध में शपथ दिलाई एवं विद्यालय प्राचार्य श्री उमाशंकर पाठक द्वारा महिला सुरक्षा एवं सम्मान की शपथ दिलाई गयी। श्रीमती मोनिका मिश्रा ने गुड टच-बैड टच , साइबर फ्राड एंव सोशल मीडिया के द्वारा किये जाने वाले साइबर क्राइम से सुरक्षा एंव सतर्कता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रमों में स्कूली छात्रों द्वारा काव्य पाठ एंव पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सहभागिता की गई। इस अवसर पर मूक बधिर विद्यालय के दिव्यांग छात्रों द्वारा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।




