Breaking दतिया

दतिया में युवक के साथ हुई लूट करने वाले 4 आरोपीयों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार 

आरोपीयों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो बाइक सहित लूटा गया मोबाइल व नगदी की बरामद

——————————————————————-

दतिया। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे वं एसडीओपी प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धीरेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दतिया में युवक के साथ हुई लूट करने वाले 4 आरोपीयों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार,दरअसल शनिवार 30 नवम्बर को फरियादी सचिन विश्वकर्मा पुत्र स्व. अरविंद विश्वकर्मा निवासी भदौरिया की खिडकी थाना कोतवाली दतिया ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट किया कि शाम को करीब 7 बजे भदौरिया की खिडकी रिंग रोड पर टहल रहा था जैसे ही मैं सीए आफिस के पास पहुंचा तो वहां पर सामने से दो मोटर साइकिल आयीं और मेरे सामने रुकीं उन दोनों मोटर साइकिलों पर दो – दो लोग बैठे थे,दोनों मोटरसाइकिलों से पीछे बैठे लडके उतरे और उन दोनों ने मेरे कट्टा अडा दिए और मुझसे बोले कि चिल्लाया तो गोली मार देंगे जल्दी अपना मोबाइल और रुपये दे नहीं तो हम लोग गोली मार देंगे। मैने डर से अपना मोबाइल रियलमी-सी2 उनको दे दिया और उन लोगों ने जबरदस्ती मेरी जेब से मेरा पर्स निकाल लिया उसमें मेरे 2 हजार रुपये आधार कार्ड और अन्य कागजात रखे थे और तुरंत वह लोग वहां से मोटर साइकिल पर बैठकर कुईयापुरा की तरफ भाग गए। मैंने उनकी मोटरसाइकिल देख ली थी एक मोटरसाइकिल एबेंजर नीले रंग की जिसके पीछे नंबर प्लेट पर यूपी लिखा था और नंबर ढका था।दूसरी मोटर साइकिल काले रंग की स्पलेंडर थी जिसका नंबर यूपी- 91- व्ही- 0807 था। मोटरसाइकिल पर बैठे चारों लोगों की उम्र करीब 20-25 साल होगी मैं सामने आने पर उनको पहचान लूंगा । रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अपराध विभिन्न धाराओं में प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला गया। वैज्ञानिक विधियों का उपयोग कर एवं मुखबिरों से प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर आरोपी1.राजेन्द्र उर्फ गुल्डेना पुत्र विजयराम केवट निवासी डेरा गंधारी, 2.हरिकांत केवट पुत्र अरुण केवट निवासी डेरा गंधारी, 3.हितेन्द्र केवट पुत्र दिनेश केवट निवासी डेरा गंधारी , 4.अभिषेक परिहार पुत्र महेश परिहार निवासी अंगूरी बैराज, डेरा गंधारी समस्त थाना चिरुला जिला दतिया से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा राहगीरों को अकेला देखकर लूट की वारदात करना स्वीकार किया,आरोपियों द्वारा बताया गया कि 30 नवम्बर शनिवार को रिंग रोड दतिया पर रात्रि में करीब7 बजे दो मोटरसाइकिलों कृमश: एबेंजर और स्पलेंडर से एक लडके साथ में कट्टे अडाकर लूट की थी, जिसमें हम लोगों ने उसका मोबाइल रियलमी-सी-2 तथा पर्स लूटा था पर्स में 2 हजार रुपये मिले थे तथा आधार कार्ड और कुछ कागज मिले थे। उक्त मश्रुका को जप्त किया गया तथा आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी – 1. राजेन्द्र उर्फ गुल्डेना पुत्र विजयराम केवट निवासी डेरा गंधारी थाना चिरुला जिला दतिया 2. हरिकांत केवट पुत्र अरुण केवट निवासी डेरा गंधारी थाना चिरुला जिला दतिया 3. हितेन्द्र केवट पुत्र दिनेश केवट निवासी डेरा गंधारी थाना चिरुला जिला दतिया4.अभिषेक परिहार पुत्र महेश परिहार निवासी अंगूरी बैराज डेरा गंधारी थाना चिरुला जिला दतिया,आरोपियों के कब्जे से 1. एबेंजर मोटर सायकल ( घटना में प्रयुक्त)2. स्पलेंडर मोटर सायकल (घटना में प्रयुक्त) 3.1 मोबाइल रियलमी-सी-2 कंपनी का4. एक पर्स एवं 500 रुपये5.आधार कार्ड पत्र जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही में निरी. धीरेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली , उनि यतेन्द्र सिंह भदौरिया प्र.आर बृजमोहन उपाध्याय, प्र.आर शिवगोविंद चौबे ,आर. हेमंत प्रजापति,आर रविन्द्र यादव , आर 778 देवेश शर्मा, ,आर.दीपक शुक्ला, आर. धर्मेन्द्र शर्मा सैनिक विनोद एवं सायबर सेल प्रभारी उनि सुधीर शर्मा एवं आर शिवम यादव , आर. वीरेन्द्र आदि की उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही ।

Abhishek Agrawal